loader

बिहार जहरीली शराब कांड: बोले पप्पू यादव- ‘ये मौत नहीं बल्कि हत्या, सत्ता में आया तो…’

बिहार के सारणा और सिवान में जहरीली शराब पीने की वजह से कई लोगों की मौत हो चुकी है। शुक्रवार को पूर्णिया के निर्दलिय सांसद पप्पू यादव सारण और सिवान में पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। इस दौरान पप्पू यादव ने उनकी पीड़ा को सुना और आर्थिक मदद के रूर में प्रत्येक परिवार को दस-दस हजार रुपए दिए।

‘यह मौत नहीं बल्कि हत्या’

पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंच पप्पू यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह मौत नहीं बल्कि हत्या है। इससे बड़ी दुखद घटना नहीं हो सकती। इस कृत्य में जो भी शामिल है उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। उन्होंने कहा ऐसे मामलों में, जिस तरह तमिलनाडु, केरल और तेलंगाना में कार्रवाई की गई, उसी तरह यहां भी कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में संलिप्पत लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर आजीवन कारावास भेजा जाएगा।

‘इस घटना में भी केस को कमजोर किया गया’

पहले की घटनाओं का जिक्र करत हुए उन्होंने कहा कि इस घटना में भी केस को कमजोर किया गया है। पहले भी ऐसी घटनाएं हुईं थी। उस दौरान भी न थाने पर कार्रवाही हुई और न ही किसी पदाधितारी पर। यही नहीं न तो शराब बेचने वाले और बनाने वालों पर कोई कार्रवाई की गई।

‘नेताओं का हैलिकॉप्टर अब क्यों नहीं आता’

पूर्णिया के विधायक ने कहा कि मैं राज्य सरकार से मांग करता हुई कि जहरीली शराब बेचने और बनाने वालों को आजीवन कारावास का प्रवधान किया जाए। ऐसे मामलों में संलिप्पत लोगों को कभी भी जमानत नहीं मिले। वहीं पप्पू यादव ने कहा कि वह इस मामले को सदन में उठाएंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय घूमने के लिए राजनीतिक दलों का हैलिकॉप्टर आ जाता है, लेकिन ऐसे समय में क्यों नहीं आता।

मैं सत्ता में आया तो…

पप्पू यादव ने कहा कि जो लोग नफरत भरी राजनीति कर रहे हैं। जाति को गाली दे रहे हैं। उनसे मेरा निवेदन है कि जाति को गाली देना बंद करें। सत्ता में आने की बात करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि यह बिहार है सबको सबक सिखाता है। जिस दिन मैं सत्ता में आया तो जाति को गाली देने वालों की राजनीति बंद करा दूंगा। उन्होंने कहा कि हम ऐसा कानून लाएंगे कि कोई भी दल जाति को गाली देने वालों के टिकट नहीं दे पाएगा।

ये भी पढ़ेंः बिहार: जहरीली शराब पीने से 5 की मौत, ग्रामिणों का आरोप-30 से ज्यादा हुई मौत

[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]