RJD Candidate List: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर देशभर में सियासी पारा चढ़ा हुआ है। इस बार बिहार में भी लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्ष ने पूरी ताकत झोंक रखी है। कुछ ही समय पहले नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय जनता दल का साथ छोड़कर बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बना ली थी। उसके बाद से बिहार में महागठबंधन (RJD Candidate List) सक्रिय हो गया। हाल ही में बिहार महागठबंधन में लोकसभा चुनाव को लेकर सीट शेयरिंग को लेकर सहमति बनी थी। मंगलवार को लालू की राजद ने अपने 22 उम्मीदवारों की एक सूची जारी की। इस लिस्ट में लालू की दो बेटियों के नाम शामिल है।
रोहिणी आचार्य को सारण से मिली टिकट:
इस बार लोकसभा चुनाव में लालू यादव ने अपने बेटों के बजाय बेटियों को टिकट दिया है। इसमें उनकी छोटी बेटी रोहिणी आचार्य को सारण से राष्ट्रीय जनता दल ने अपना प्रत्याशी बनाया है। बिहार की सारण सीट को हॉट सीट माना जा रहा है। क्योंकि इस सीट से खुद लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी चुनाव लड़ चुकी है। जबकि बीजेपी प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी यहां से पहले भी चुनाव जीत चुके है। ऐसे में इस चुनाव में रोहिणी आचार्य को जीत के लिए पूरा दमखम लगाना होगा।
मीसा भारती को मिला पाटलिपुत्र से टिकट:
लालू ने अपनी दो बेटियों को लोकसभा के रण में उतारा है। बिहार की राजनीति में लालू प्रसाद यादव का काफी दबदबा रहा है। उनके बेटे बिहार में विधायक का चुनाव जीत चुके है। अब लालू ने लोकसभा के लिए अपनी दो बेटियों को टिकट दिया है। लालू की बड़ी बेटी मीसा भारती को मिला पाटलिपुत्र से टिकट मिला है। बिहार में पाटलिपुत्र लोकसभा सीट भी बड़ी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। ऐसे में पाटलिपुत्र से जीत मीसा भारती के लिए बड़ी चुनौती रहेगी।
बिहार में 23 सीटों पर चुनाव लड़ेगी राजद:
बता दें बिहार में महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर कुछ ही समय पहले बात बनी थी। बिहार की कुल 40 लोकसभा सीट में से राजद 23 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। जबकि कांग्रेस 9 सीटें, वामदलों 5 सीटें और मुकेश सहनी की VIP पार्टी तीन सीटों पर चुनाव लड़ेगी। जबकि दूसरी तरफ बिहार में बीजेपी और जदयू पूरी ताकत के साथ चुनाव प्रचार में लगी हुई है। इस बार माना जा रहा है कि बिहार में जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी।
ये भी पढ़ें: Loksabha Election2024 News: वोटिंग के लिए दशकों तक इंतजार! अब वह बूथ पर जाकर पहली बार वोट डालेंगे…