Bikaner Crime News: लापरवाही से लगा खुशियों को ग्रहण, खौलते पानी में डूबी सात महीने की मासूम
Bikaner Crime News: बीकानेर। कभी- कभी छोटी सी लापरवाही भी खुशियों को ग्रहण लगा सकती है। बीकानेर के अंगणेऊ गांव में कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां खौलते पानी में गिरने से 7 महीने की मासूम बच्ची की मौत हो गई। जबकि 8 साल की एक बच्ची गंभीर रुप से झुलस गई। जिसके बाद शादी वाले घर में मातम पसर गया।
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: सारण में लालू यादव की प्रतिष्ठा दांव पर
दरअसल, बीकानेर के गजनेर थाना क्षेत्र के अंगणेऊ गांव में सरकारी स्कूल के पास रहने वाले रामदेव के घर शादी का जश्न चल रहा था। मेहमानों की खातिरदारी के लिए हलवाई जुटे हुए थे। इसी बीच हलवाई ने गर्म पानी में आलू उबालने के बाद गर्म पानी से भरा भगौना पास में ही रख दिया। भगौने को ढंका भी नहीं गया। उसी वक्त आठ साल की अंकिता 7 महीने की तनुजा को गोद में लेकर वहां से निकली, तो उसका संतुलन बिगड़ गया और वो नन्ही बच्ची के साथ खौलते पानी के बर्तन में जा गिरी।
आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत दोनों को वहां से निकाला। लेकिन पानी बहुत ज्यादा गर्म होने की वजह से सात महीने की तनुजा 80 फीसदी तक झुलस गई और इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। वहीं अंकिता भी गंभीर रुप से झुलसी है। जिसे बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।