Birthday Special

Birthday Special: फिल्मों में आने के बाद करना चाहती थी आत्महत्या, दीपिका पादुकोण से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें

राजस्थान(डिजिटल डेस्क)। Birthday Special: बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार दीपिका पादुकोण ( Birthday Special) आज अपना 38वां जन्मदिन मना रही है। दीपिका का जन्म 5 जनवरी 1986 को डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन में हुआ था और उनके पिता प्रकाश पदुकोण एक प्रसिद्ध बैडमिंटन खिलाड़ी थे। महज 9 साल की उम्र में मॉडलिंग शुरू कर दी थी। खबरों की माने तो मॉडलिंग में करियर बनाने के लिए दीपिका ने अपनी पढ़ाई भी बीच में ही छोड़ दी थीं। सभी के दिलों पर राज करने वाली दीपिका ने अपनी नि​जी जीवन में कई उतार-चढ़ाव देखे। ​16 साल के करियर में 39 फिल्में और 52 बड़े अवॉर्ड अपने नाम करने वालीं दीपिका के बारे में काफी कम लोग जानते है कि उनके जीवन में एक समय तो ऐसा भी आया जब उनकी जीने की इच्छा ही खत्म हो गई और वह आत्महत्या करना चाहती थी। आज उनके जन्मदिन के अवसर पर हम आपको उनसे जुड़े कुछ ऐसे ही बातों के बारे में बताने जा रहे है। तो आइए जानते है दीपिका से जुड़े अनसुन किस्से:—

Birthday Special
पहली फिल्म में किंग खान के साथ काम

दीपिका पादुकोण ने काफी कम समय में बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई। उनकी एक्टिंग स्किल्स को देख लोग उनके फैन हो गए। बचपन से शाहरूख की फिल्मों को देख बड़ी हुई दीपिका ने कभी नहीं सोचा था कि अपनी पहली ही फिल्म में वह शाहरूख के साथ मुख्य भूमिका में होगी। बता दें कि दीपिका ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत ओम शांति ओम से की थी। जिसमें उन्होंने आइकॉनिक रोल शांति का किरदार निभाया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही। इस फिल्म के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

Birthday Special
डिप्रेशन का हुई ​थी शिकार

अपने करियर के शिखर पर पहुंचने के बाद दीपिका के जीवन में एक समय ऐसा आया जब वह डीप डिप्रेशन का शिकार हो गई थी। उन्होंने लोगों से मिलना और घर से निकलना कम कर दिया था। उन्हें सिर्फ सोना पंसद था क्योंकि उन्हें ऐसा लगता था सिर्फ सोने से ही वह मन में चल रहे सवालों और परेशानियों से बच सकती है। अकेले रहते हुए उन्होंने कई बार आत्महत्या का प्लान भी बनाया। जब दीपिका से मिलने के लिए उनके माता पिता बैंगलोर से मुंबई आते थे तो वह उनके साथ नार्मल बिहेव करती थी। लेकिन एक दिन जब उनके माता पिता बैंगलोर के लिए निकल रहे थे तब दीपिका की तबीयत अचानक खराब हो गई और उनका सब्र टूट गया तब वह अपनी मां के सामने फूट फूट कर रोने लगी। तब उनकी मां ने दीपिका से उनकी स्थिति के बारे में पूछा।

जब दीपिका ने खुलकर की डिप्रेशन पर बात

एक इवेंट के दौरान खुद दीपिका ने खुलकर अपने डिप्रेशन के बारे में बात करते हुए बताया कि मेरी स्थिति को देख मेरी मां ने पूछा कि क्या हुआ? बॉयफ्रेंड की वजह से कुछ हुआ है या फिर इंडस्ट्री में कुछ चल रहा है। दीपिका ने बताया कि उस समय वो खुद नहीं जानती थी उन्हें क्या हुआ है। तो वह अपनी मां के द्वारा पूछे गए सवालों का क्या जवाब देती। लेकिन उनकी मां को समझ आ गया था कि वह अंदर से परेशान है और उन्हें डॉक्टर से मिलने की जरूरत है। दीपिका के साथ ही उनकी मां भी हमेशा ​उनके साथ खड़ी रही। काफी लंबे समय तक दीपिका ने डटकर अपने बीमारी का सामना किया और कुछ समय बाद ही फिल्मों में फिर से धमाकेदार वापसी की। आज वह खुद एंटी डिप्रेशन ऑर्गेनाइजेशन लिव लव लाफ चलाती है और डिप्रेस लोगों की मदद करती है। इसके अलावा उन्हें 2020 में मेंटल हेल्थ अवेयरनेस फैलाने के लिए उन्हें वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की तरफ से क्रिस्टल अवॉर्ड से भी नवाजा गया है।

Birthday Special
निजी जीवन को लेकर खूब बटोरी सुर्खिया

दीपिका पादुकोण अपनी फिल्मों के साथ साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहती है। अपने करियर के दौर में दीपिका का नाम काफी स्टार्स के साथ जोड़ा गया और दीपिका ने भी हमेशा अपने रिलेशन पर खुलकर बात की।एक समय था जब दीपिका और रणबीर कपूर का अफेयर काफी चर्चा में था। खबरों की माने तो ​दीपिका ने रणबीर के नाम का टैटू अपनी गर्दन पर बनवाया था जिसे मीडिया द्वारा काफी बार कैप्चर भी किया गया। दीपिका ने करण जौहर के एक शो में रणबीर से अपने रिलेशन को लेकर कहा था कि एक समय ऐसा था जब मुझे लगा कि मुझे प्यार हो गया और लगा था कि यह रिश्ता सीमाओं से परे जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं हो सका। रणबीर से रिश्ता टूटने के बाद दीपिका बुरी तरह टूट गई। लेकिन 2013 में फिल्म रामलीला के दौरान दीपिका और रणवीर सिंह के बीच में नजदीकियां बढ़ने लगी और काफी सालों तक डेट करने के बाद दोनों ने 2018 में शादी की।

यह भी पढ़े : Shukrawar Upay: शुक्रवार की मध्यरात्रि में करें ये गुप्त उपाय, मां होगी प्रसन्न

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।