Birthday Special Story

Birthday Special Story: शादियों में पैसों के लिए नाचते थे नंदिश, एक्टर ने बाद में बताई पूरी सच्चाई

Birthday Special Story: टीवी सीरियल उतरन में नजर आए वीर सिंह बुंदेला यानी नंदीश संधू का नाम किसी पहचान का मोहताज नहीं हैं। अपने एक्टिंग से सभी के दिलों पर राज करने वाले नंदीश संधू टीवी इंडस्ट्री को छोड़ अब सोशल मीडिया पर छाए रहते है। एक्टर नंदीश ने 16 साल पहले टीवी सीरियल कस्तूरी से अपने करियर की शुरूआत की थी। नंदीश हमेशा अपने प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहे है। आज उनके जन्मदिन (Birthday Special Story)के अवसर पर हम आपको उनसे जुड़े कुछ ऐसी बातों के बारे में बताने जा रहे है जिसके बारे में उनके फैंस शायद ही जानते हो। तो आइए जानते है उनसे जुड़ी कुछ खास बातें:—

इस वजह से छोटे पर्दे को कहा अलविदा

नंदीश संधू ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि वह शुरू से ही टीवी ही नहीं बल्कि फिल्मों में भी अपना करियर बनाना चाहता था। फिल्मों में किस्मत आजमानें के लिए ही उन्होंने टीवी से ब्रेक लिया था और ​फिर फिल्मों के लिए ऑडिशन देने में लग गए। लेकिन इसमें कुछ खास सफलता नहीं मिली और इस दौरान ढ़ाई साल निकल गए। इसके बाद जिंदगी का नया अध्याय शुरू हुआ और उन्होंने सुपर 30,फैमिली ऑफ ठाकुरगंज,ग्रहण और जुबली जैसी फिल्मों और सीरीज में काम किया जिसे फैंस द्वारा काफी पंसद भी किया गया।

Birthday Special Story

पैसों के लिए करते थे डांस

कुछ समय पहले नंदीश की शादी—पार्टीयों में डांस करते हुए तस्वीरें और वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। इन वीडियों को लेकर कहा गया कि छोटे पर्दे को छोड़ने के बाद उनके पास खाने—पीने के पैसे नहीं है और इसी वजह से वह शादी—पार्टी में डांस करने जाते है। लेकिन इन खबरों को गलत बताते हुए नंदीश ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि यह महज एक अफवाह है। यह फोटो और वीडियों उनके दोस्त और रिश्तेदारों की शादियों का है। वह अभी अपने फिल्मी प्रोजेक्टस पर काम कर रहे है।

पर्सनल लाइफ से खूब बंटोरी सुर्खियां

एक्टर नंदीश ने प्रोफेशनल से ज्यादा अपने निजी जीवन को लेकर चर्चा में रहे। उन्होंने टीवी सीरियल उतरन में अपने को स्टार रश्मि देसाई से 2012 में लव मैरिज की थी। शो उतरन के सेट पर ही दोनों एक दूसरे के करीब आए थे। लेकिन शादी के महज 4 साल बाद ही दोनों ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया। खबरों की माने तो रश्मि ने अपनी शादी टूटने का कारण नंदीश की कई सारी महिला मित्रों का होना बताया ​था तो वहीं नंदीश का कहना था कि वह रश्मि के अत्यधिक संवेदनशील व्यवहार से परेशान थे। बता दें कि दोनों की तलाक की खबरों ने भी काफी सुर्खियां बटोरी थी।

यह भी पढ़े : World Most Expensive Rose: यह है दूनिया का सबसे महंगा गुलाब, एक गुलाब की कीमत 90 करोड़

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।