Bishan Singh Bedi: नहीं रहे स्पिन के जादूगर बिशन सिंह बेदी, 77 साल की उम्र में निधन
Bishan Singh Bedi: विश्वकप में टीम इंडिया का लगातार जबरदस्त प्रदर्शन जारी है। लेकिन इस दौरान टीम इंडिया के लिए एक बड़ी दुखद खबर सामने आ रही है। भारत के महान स्पिनर बिशन सिंह बेदी (Bishan Singh Bedi) का सोमवार को 77 साल की उम्र में निधन हो गया। स्पिन के जादूगर बिशन सिंह बेदी के निधन से पूरे क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई। बता दें वह पिछले दो साल से बीमार थे। इस दौरान उनके कई ऑपरेशन हुए।
भारत को दिलाई थी कई यादगार जीत:
बता दें स्पिन गेंदबाज़ी में उनका कोई मुकाबला ही नहीं था। वो अपने दम पर मैच का पासा पलट देते थे। वनडे इतिहास में भारत को पहली जीत दिलाने में भी उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी। बिशन सिंह ने 22 इंटनरेशनल मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की। उनका इंटरनेशनल करियर 12 साल का रहा। इसके अलावा उन्होंने भारत के लिए कोच पद की जिम्मेदारी भी निभाई थी। भारतीय क्रिकेट में उनका योगदान काफी रहा।
1967 में की थी क्रिकेट की शुरुआत:
बता दें बिशन सिंह बेदी करीब एक दशक तक टीम इंडिया के प्रमुख गेंदबाज़ रहे। इस दौरान टीम इंडिया ने कई बड़े टूर्नामेंट अपने नाम किए। बिशन सिंह बेदी ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत 1967 में की थी और उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला 1979 में खेला था। इस दौरान उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में कुल 266 विकेट अपने नाम किए थे। 370 फ़र्स्ट क्लास मैचों में रिकॉर्ड 1560 विकेट हासिल कर वह एक समय सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी रहे।
जय शाह ने उनके निधन पर जताया दुख:
टीम इंडिया के बेहतरीन स्पिन गेंदबाज़ बिशन सिंह बेदी के निधन से पूरे क्रिकेट जगत में शोक की लहर है। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने उनके निधन पर गहरा दुख जताया है। जय शाह ने लिखा कि ”बेदी सर ने क्रिकेट के एक के पूरे युग को रास्ता दिखाया है. उन्होंने अपनी स्पिन गेंदबाजी से क्रिकेट पर एक अमिट छाप छोड़ी है. इस मुश्किल समय में मेरी संवेदनाएं परिवार के साथ हैं।”
कुछ ऐसा रहा बेदी का क्रिकेट करियर
टेस्ट करियर- 67 मैच, 266 विकेट
वनडे करियर- 10 मैच, 7 विकेट
फर्स्ट क्लास करियर- 370, 1560 विकेट
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।