BJP Announced Fifth LIST: दिल्ली। लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने लोकसभा उम्मीदवारों की पांचवीं सूची की घोषणा कर दी है। इस सूची में बीजेपी ने 111 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। इस बार इस लिस्ट में उम्मीदवार के तौर पर सबसे बड़ा नाम उभरकर सामने आया है वो है फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत का। पार्टी ने उन्हें हिमाचल प्रदेश के मंडी से लोकसभा चुनाव में उतारा है। इसके अलावा टीवी के सुपरहिट श्रीराम अरुण गोविल भी चुनाव लड़ेंगे। पार्टी ने उन्हें मेरठ लोकसभा सीट से मैदान में उतारा है।
वरुण गांधी का टिकट काटकर जितिन प्रसाद को टिकट दिया गया
भारतीय जनता पार्टी ने रविवार शाम 111 संसदीय क्षेत्रों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की। होली के त्योहार से पहले इस विज्ञापन में कई चौंकाने वाले नाम शामिल किए गए हैं। बीजेपी ने बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद उम्मीदवार बनाया है। इस सूची में उद्योगपति और पूर्व कांग्रेस सांसद नवीन जिंदल का भी नाम है। खास बात यह है कि वह महज एक घंटे पहले ही कांग्रेस से इस्तीफा देकर पार्टी में शामिल हुए हैं। हरियाणा की कुरूक्षेत्र सीट से नवीन जिंदल को मैदान में उतारा गया है। इसके अलावा पार्टी ने टीवी के राम अरुण गोविल को भी मैदान में उतारा है। वरुण गांधी को पीलीभीत से हटाकर पूर्व कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद को सीट आवंटित की गई है।
BJP releases 5th list of candidates for the upcoming Lok Sabha elections.
Actor Arun Govil to contest from Meerut
(file pic) pic.twitter.com/gzZDZ0AF03
— ANI (@ANI) March 24, 2024
कंगना लोकसभा चुनाव लड़ेंगी
बीजेपी ने हिमाचल के मंडी से अभिनेत्री कंगना रनौत को टिकट दिया है। इससे पहले कंगना ने बगलामुखी मंदिर में मां के दर्शन के दौरान मीडिया पत्रकारों से बातचीत की थी। जब एक्ट्रेस से लोकसभा चुनाव लड़ने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘हां, अगर माता रानी का आशीर्वाद और कृपा रही तो वह मंडी संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगी।’ कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश के मंडी से आती हैं।
भाजपा ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की 5वीं सूची जारी की।
नित्यानंद राय उजियारपुर से चुनाव लड़ेंगे। गिरिराज सिंह बेगुसराय से, पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद, मंडी से कंगना रनौत, कुरूक्षेत्र से नवीन जिंदल, दुमका से सीता सोरेन, बेलगाम से जगदीश शेट्टार, चिक्काबल्लापुर से… pic.twitter.com/PZOPKDvBxT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 24, 2024
बीजेपी ने यूपी की इन सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं
भाजपा ने सहारनपुर से राघव लखनपाल, मुरादाबाद से सर्वे सिंह, मेरठ से अरुण गोविल, गाजियाबाद से अतुल गर्ग, अलीगढ़ से सतीश गौतम, हाथरस (एससी) से अनूप वाल्मिकी, बदांयू से दुर्विजय सिंह शाक्य, बरेली से छत्रपाल सिंह गंगवार, जितिन को मैदान में उतारा है। बरेली। पीलीभीत। प्रसाद, सुल्तानपुर से मेनका गांधी, कानपुर से रमेश अवस्थी, बाराबंकी (एससी) से राजरानी रावत, बहराईच (एससी) से अरविंद गोंड।
गाजियाबाद से जनरल वीके सिंह का टिकट रद्द, अतुल गर्ग बने उम्मीदवार
बीजेपी ने अपनी पांचवीं लिस्ट जारी कर कई दिग्गज नेताओं को लोकसभा चुनाव से बाहर कर दिया है। अपने बगावती तेवरों के लिए मशहूर पीलीभीत से मौजूदा सांसद वरुण गांधी का टिकट काट दिया गया है। साथ ही गाजियाबाद से दो बार सांसद रह चुके जनरल वीके सिंह का टिकट काटकर बीजेपी ने अतुल गर्ग को अपना उम्मीदवार बनाया है. हालांकि, इस लिस्ट के जारी होने से पहले जनरल वीके सिंह ने सोशल मीडिया पर ऐलान किया था कि वह 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।