राजस्थान में होने वाले चुनाव को लेकर भाजपा ने खेला बड़ा दांव, नितिन पटेल को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

Rajasthan Election  2023: राजस्थान में होने वाले चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह एक्टिव हो गई है। इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी आलाकमान ने बड़ी घोषणा करते हुए चुनावों के लिए प्रभारी और सह-प्रभारी के नामों का ऐलान कर दिया। अगर बात करें राजस्थान की तो यहां भाजपा ने चुनाव की जिम्मेदारी अपने तीन बड़े नेताओं को सौंपी है। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी को राजस्थान का चुनाव प्रभारी और नितिन पटेल और कुलदीप बिश्नोई को सह-चुनाव प्रभारी बनाया गया है। गुजरात के पूर्व डिप्टी सीएम नितिन भाई पटेल को पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। चलिए जानते हैं आखिर भाजपा इन नेताओं के जरिए कैसे सत्ता वापसी कर पाएगी….
नितिन पटेल से भाजपा को बड़ी उम्मीद:
राजस्थान में भाजपा ने बड़ा दांव खेलते हुए तीन बड़े नेताओं को चुनाव की जिम्मेदारी सौंपी है। इसमें केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी के साथ गुजरात के दिग्गज नेता नितिन भाई पटेल और कांग्रेस से भाजपा में आये कुलदीप बिश्नोई का नाम शामिल है। गुजरात से सटी राजस्थान की आदिवासी और ओबीसी बाहुल्य सीटों पर नितिन भाई पटेल पार्टी के लिए मजबूती का काम करेंगे। नितिन पटेल पहले भी पार्टी के लिए संकटमोचक की भूमिका अदा कर चुके हैं। उन्हें राजनीति का अच्छा ख़ासा अनुभव हैं, जिसका भाजपा राजस्थान चुनाव में फायदा उठाना चाहेगी।
बिश्नोई समाज के वोटबैंक के लिए भाजपा का बड़ा दांव:
इसके अलावा राजस्थान में भाजपा इस बार जीत के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं। हाल ही में कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामने वाले हरियाणा के कुलदीप बिश्नोई को भी राजस्थान में सह-प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। राजस्थान में करीब 30 से ज्यादा सीटों पर बिश्नोई समाज के वोटबैंक का दबदबा माना जाता हैं, ऐसे में इन सीटों पर कलदीप बिश्नोई पार्टी के लिए लाभदायक साबित हो सकते हैं। कलदीप बिश्नोई को सीएम के गृह जिले जोधपुर सहित अन्य कई जिलों की कमान सौंपी जा सकती हैं।
दो जोशी चुनाव में संभालेंगे कमान:
बता दें इसके अलावा राजस्थान चुनाव को जीताने की सबसे अधिक जिम्मेदारी दो जोशी पर रहेगी। जी हां, हम बात कर रहे हैं प्रहलाद जोशी और सीपी जोशी की… प्रहलाद जोशी जो प्रदेश चुनाव प्रभारी होंगे जबकि प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी की भी इस चुनाव में भूमिका बेहद अहम रहने वाली हैं। इन सबका एक ही लक्ष्य होगा कि कैसे भी जिताऊ प्रत्याशियों को टिकट देकर प्रदेश में सत्ता वापसी की जाए….. 
OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें