महिलाओं के लिए स्कीम,जनता को 300 यूनिट, मंदिरों को 500 यूनिट फ्री बिजली समेत… बीजेपी कर सकती है ये घोषणाएं

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में अब सिर्फ 26 दिन ही बचे हैं। उससे पहले भारतीय जनता पार्टी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की तैयारी आखिरी मोर्चे पर है। चुनाव से पहले मतदाताओं को लुभाने के लिए सभी पार्टियां अलग-अलग घोषणाएं कर रहीं हैं। सूत्रों के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी भी दिल्लीवासियों के लिए कई बड़ी योजनाओं की घोषणा कर सकती है।

दिल्लीवासियों के लिए बीजेपी की घोषणा 

केंद्र की भारतीय जनता पार्टी इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कमर कस ली है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्लीवासियों के लिए भारतीय जनता पार्टी की तरफ से बड़ी घोषणा की जा सकती है। इन घोषणाओं में पार्टी की तरफ से 300 यूनिट फ्री बिजली, मुफ्त पानी और लाडली बहन योजना के तरह ही दिल्ली की महिलाओं के लिए किसी योजना की शुरुआत हो सकती है। वहीं बीजेपी सरकार बनने पर मंदिरों और गुरुद्वारों जैसे धार्मिक स्थानों पर 500 यूनिट तक बिजली देने की भी योजना बना रही है।

कांग्रेस ने महिलाओं के लिए किया है इस योजना का ऐलान

कांग्रेस पार्टी ने भी दिल्ली में महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा की है। दरअसल कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली की महिलाओं के लिए प्यारी दीदी योजना का ऐलान किया है। बता दें कि कांग्रेस के वादे के मुताबिक इस योजना के तहत सरकार बनने पर हर महीने महिलाओं को 2500 रुपये दिए जाएंगे। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने दिल्ली चुनाव को लेकर कहा था कि हम प्यारी दीदी योजना उसी मॉडल पर लागू करेंगे,जिस तरीके से कर्नाटक में लागू किया था।

आप कर चुकी है बड़े ऐलान

बता दें कि आम आदमी पार्टी ने चुनाव से पहले दिल्लीवासियों के लिए कई बड़े वादे किए हैं। जिसमें बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना है। जिसके तहत दिल्ली के सरकारी और निजी अस्पतालों में बुजुर्गों को फ्री में इलाज मिलेगा। इसके अलावा महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये देने का वादा किया है। ऑटो चालकों के लिए इंश्योरेंस और उनकी बेटी की शादियों में एक लाख रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान किया है।

पुजारी ग्रंथी योजना की घोषणा

आम आदमी पार्टी विधानसभा चुनाव में दिल्ली के सभी वर्गों को लुभाने की कोशिश में जुटी है। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के पुजारियों और ग्रंथियों के लिए ‘पुजारी ग्रंथी योजना’ की शुरूआत की है। इस योजना के तहत सरकार बनने के बाद मंदिर के पुजारियों को हर महीने 18 हजार रुपये दिए जाएंगे।

कब शुरू होगा नामांकन?

चुनाव आयोग के मुताबिक दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त हो रहा है। दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटें हैं, जिसमें से 58 सामान्य श्रेणी की हैं, जबकि 12 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने बताया था कि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 17 जनवरी है। वहीं नामांकन पत्रों की जांच 18 जनवरी तक की जाएगी और उम्मीदवार 20 जनवरी तक अपना नामांकन वापस ले सकता है।

ये भी पढ़ें:ठंड में दिल्ली का राजनीतिक माहौल गर्म, केजरीवाल ने कहा “पीएम मोदी ने जाट समाज को दिया है धोखा”