BJP Candidate First List

LOKSABHA ELECTION 2024: बीजेपी की पहली लिस्ट जारी, फिर वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे पीएम मोदी

LOKSABHA ELECTION 2024:भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को दिल्ली स्थित मुख्य कार्यालय से प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस पीसी में बीजेपी आगामी लोकसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की। प्रधानमंत्री पीएम मोदी एक बार फिर वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे। बीजेपी ने पहली लिस्ट में कुल 195 नामों का एलान किया है। इस लिस्ट में 34 मंत्रियों के नाम भी शामिल है। जबकि दो पूर्व सीएम और लोकसभा अध्यक्ष को भी एक बार फिर भाजपा ने टिकट दिया है। बता दें कि बीजेपी ने पहली लिस्ट में 16 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में से 195 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान किया।

पहली लिस्ट में 28 महिला उम्मीदवार:

बीजेपी दफ्तर से मिशन 400 को ध्यान में रखते हुए लोकसभा चुनाव के लिए पहली सूची जारी कर दी गई है। भाजपा दफ्तर में हुई इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा महासचिव विनोद तावड़े ने पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते 29 फरवरी को हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 195 उम्मीदवारों में से 28 महिला उम्मीदवार शामिल हैं।

पहली लिस्ट की महत्वपूर्ण जानकारी:

– 16 राज्य और दो केन्द्र शासित में से 195 सीट का निर्णय
– पीएम वाराणसी से चुनाव लड़ेगे
– 34 केन्द्रीय और राज्य मंत्री के नाम सूची में शामिल
– लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को मिला टिकट
– 50 से कम उम्र वाले 47 युवा उम्मीदवार
– अनुसूचित जाति 27…अनुसूचित जन जाति 18 उम्मीदवार
– उत्तरप्रदेश से 51 सीटों की घोषणा हुई
– गुजरात की 15 सीटों की घोषणा
– राजस्थान की 15 सीटों की घोषणा
– केरल की 12 सीटों की घोषणा

किसको कहां से मिला टिकट:

– विदिशा से पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान
– फतेहपुर साध्वी निरंजन ज्योति
– अमेठी स्मृति ईरानी
– गोरखपुर रवि किशन
– आजमगढ़- दिनेश लाल यादव निरूआ
– कोटा से ओम बिरला
– जोधपुर से गजेंद्र सिंह शेखावत
– बीकानेर से अर्जुन मेघवाल
– चित्तौड़गढ़ से सीपी जोशी
– अलवर से भूपेन्द्र यादव
– बाड़मेर से कैलाश चौधरी
– झालावाड़ से दुष्यंत सिंह
– सीकर से सुमेधानंद
– पाली से पीपी चौधरी
– भरतपुर से रामस्वरूप कोली

यह भी पढ़े: कानपुर में कुबेर, 60 करोड़ से ज्यादा की गाडियाँ, चारों तरफ नोटों की गड्डियां, कई घंटों से चल रही छापेमारी…