विधानसभा चुनाव और सदस्यता अभियान को लेकर बीजेपी ने कसी ‘कमर’! 6 घंटों तक चला मंथन

विधानसभा चुनाव और सदस्यता अभियान को लेकर बीजेपी ने कसी कमरदिल्ली बीजेपी मुख्यालय में चली 6 घंटे बैठक अमित शाह ने की अगुवाई!

BJP Meeting New Delhi : आज दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में सदस्यता अभियान को घर-घर चलाने के लिए बड़ी बैठक बुलाई गई है इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष प्रभारी मौजूद रहे, इस बैठक की अध्यक्षता भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कियाऔर समापन भाषण गृहमंत्री अमित शाह ने, ये बैठक  2:00 शुरू हुआ भाजपा मुख्यालय में यह बैठक शाम 8 बजे तक चला

बीजेपी अब लोगों के घर-घर जाकर सदस्यता अभियान चलाएगी

भारतीय जनता पार्टी आम लोगों को पार्टी से जोड़ने के लिए अब सदस्यता अभियान चलाएगी यह सदस्यता अभियान 1 सितंबर से शुरू होकर के जनवरी तक चलेगा इसमें न सिर्फ संगठनात्मक चुनाव के लिहाज से यह सदस्यता अभियान काफी आम है बल्कि पार्टी आम लोगों को जोड़ने के लिए दिन-रात घर घर जाएगी, इसमें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यकाल 15 जनवरी तक खत्म हो रहा है और माना जा रहा है पार्टी की पार्टी आज की बैठक में इस पर भी चर्चा कर सकती है और साथ ही साथ कुछ राज्यों के कुछ राज्यों के पद भी भर जाने हैं इसीलिए उसे पर भी इस बैठक में चर्चा होने की संभावना है,

 

ये भी पढ़ेंःKolkata Rape Murder Case: क्या इस रेप कांड में और भी लोग शामिल? पीड़िता के माता-पिता ने CBI से किए कई बड़े खुलासे..

 

भाजपा मुख्यालय विस्तार में हुई ये बैठक

बीजेपी मुख्यालय विस्तार में चल रही बैठक में बीजेपी नेताओं और पदाधिकारियों का पहुँचने का सिलसिला शुरू है , इस बैठक में यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी, प्रदेश संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम, बीजेपी पंजाब राज्य के प्रभारी विजय रुपाणी, गुजरात प्रदेश के अध्यक्ष सी आर पाटील, मौजूद है, कहा जा रहा है कि इस बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी एल संतोष द्वारा संगठन में सदस्यता अभियान और आगे की संगठन की गतिविधियों पर चर्चा होगी , मुख्य सम्बोधन गृहमंत्री अमित शाह द्वारा किया जाएगा , समापन सम्बोधन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा वर्मा का होगा

 

ये भी पढ़ेंः Kolkata Doctor Rape Murder Case: स्वास्थ्य मंत्रालय ने डॉक्टरों से हड़ताल खत्म करने के लिए कही ये बड़ी बात

 

 

बीजेपी को जल्द ही मिल सकता है नया राष्ट्रीय अध्यक्ष

भाजपा मुख्यालय में चली बैठक में सूत्रों के मुताबिक जम्मू कश्मीर और हरियाणा महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा की गई, इसके अलावा इस बैठक में बीजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष पर भी चर्चा हुई क्योंकि पार्टी में एक व्यक्ति एक पद सिद्धांत के तहत जगत प्रकाश नड्डा की जगह अभी फिलहाल बीजेपी के सामने नए अध्यक्ष चुने को लेकर चुनौती है जेपी नड्डा अभिकेंद्र में स्वास्थ्य मंत्री हैं और ऐसे में उन्हें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद छोड़ना पड़ेगा इसके अलावा कुछ प्रदेश अध्यक्षों की भी नियुक्ति बहुत जल्दी होनी है, जगत प्रकाश नड्डा जून 2019 में बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष बनाए गए और फिर 20 फरवरी 2020 को पूर्णकालिक अध्यक्ष बनाए गए इसी साल फरवरी में उनका कार्यकाल जून 2024 तक बढ़ाया गया था लोकसभा चुनाव 2024 के बाद मोदी सरकार 3.0 में जगत प्रकाश नड्डा को स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया बीजेपी में एक पद एक व्यक्ति का नियम चल रहा है इसलिए जेपी नड्डा को यह पद छोड़ नहीं पड़ेगा

 

बीजेपी और आरएसएस नेताओं की बैठक में निकला था दो विकल्प

बीजेपी के अध्यक्ष को लेकर फिलहाल दो विकल्पों पर चर्चा अभी हाल ही में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के घर जब बीजेपी और आरएसएस नेताओं की बैठक हुई थी सूत्रों के मुताबिक नए अध्यक्ष को लेकर उसे बैठक में चर्चा हुई थी, पहले यह की जल्दी कोई कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जाना चाहिए उससे ही बाद में पूरी तरह से अध्यक्ष की जिम्मेदारी दे दी जाए दूसरा महाराष्ट्र हरियाणा झारखंड और विधानसभा चुनाव के बाद नए कार्यकारी अध्यक्ष की घोषणा हो ऐसे में आज की बैठक में इन सब मुद्दों पर मंथन हुआ होगा इसके संभावना है

 

सदस्यता अभियान के लिए विनोद तावडे को बनाया गया प्रभारी

बीजेपी ने आज की बैठक के बाद राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए शुरू होने जा रहे सदस्यता अभियान में विनोद तावडे को राजस्थान मध्य प्रदेश गोवा दमन दीप दादरा नगर हवेली का प्रभारी बनाया है, बीजेपी के महासचिव दुष्यंत गौतम को पश्चिम बंगाल सिक्किम उड़ीसा और त्रिपुरा का प्रभारी बनाया गया है, जबकि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा वर्मा को पंजाब दिल्ली हिमाचल चंडीगढ़ लद्दाख में सदस्यता अभियान को देखने का जिम्मा सोपा गया है