भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को अपनी तीसरी लिस्ट जारी की है। जिसमें सिर्फ एक ही नाम है। भाजपा की तीसरी लिस्ट में करावल नगर विधायक मोहन सिंह बिष्ट को मुस्तफाबाद सीट से टिकट मिला है। गौरतलब है कि बीजेपी की दूसरी लिस्ट में करावल नगर सीट से सिटिंग विधायक मोहन बिष्ट की जगह कपिल मिश्रा को टिकट दिया था। सूत्रों के मुताबिक जिस कारण विधायक मोहन सिंह बिष्ट नाराज थे।
बीजेपी की तीसरी लिस्ट जारी
बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर कमर कस ली है। बीजेपी की आला कमान द्वारा लगातार चुनावी बैठकों का दौर जारी है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने कई सीटों से अपने उम्मीदवारों में फेरबदल किया है। जिसमें एक महत्वपूर्ण सीट करावल नगर भी है। जहां से बीजेपी ने सिटिंग विधायक मोहन सिंह बिष्ट की जगह आप के पूर्व विधायक कपिल मिश्रा को टिकट दिया है। वहीं मोहन सिंह को मुस्तफाबाद सीट से टिकट दिया है। बता दें कि दूसरी लिस्ट आने पर सिटिंग विधायक मोहन सिंह बिष्ट भावुक हो गए थे। उन्होंने कहा था कि बीजेपी आलाकमान जो भी फैसला लेती है, वो उन्हें मंजूर होगा। इसके बाद पार्टी ने केवल एक नाम की तीसरी लिस्ट जारी करते हुए उन्हें मुस्तफाबाद सीट से टिकट दिया है।
BJP announces third list of one candidate for #DelhiElections2025
Mohan Singh Bisht to contest from Mustafabad pic.twitter.com/6tLzSeeTGT
— ANI (@ANI) January 12, 2025
बिष्ट ने कहा “जीतकर दिखाऊंगा”
मुस्तफाबाद से टिकट मिलने के बाद विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने कहा था कि आलाकमान ने उनपर भरोसा जताते हुए उनकी सीट बदली है। उन्होंने इस दौरान कहा कि “मेरे अंदर कोई काबिलियत देखी होगी, तभी सीट बदली है।” उन्होंने कहा कि “विपरीत परिस्थितियां और जातीय समीकरण ठीक नहीं होने की वजह से बीजेपी यहां से हार रही थी, इसलिए मेरी पार्टी ने मुझ पर विश्वास जताया है और मैं यह सीट जीत कर दिखाऊंगा।”
मुस्तफाबाद से ताहिर हुसैन उम्मीदवार
उत्तर पूर्वी दिल्ली की मुस्तफाबाद सीट से असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने ताहिर हुसैन को उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि ताहिर हुसैन साल 2020 के दिल्ली दंगों के मुख्य आरोपियों में से एक हैं। वहीं आम आदमी पार्टी की तरफ से आदिल अहम खान को टिकट मिला है। इसके अलावा कांग्रेस ने यहां से अली महदी को टिकट दिया है।
दूसरी लिस्ट में इन उम्मीदवारों को मिला टिकट
बीजेपी की दूसरी लिस्ट बीते शनिवार देर शाम जारी हुई थी। जिसमें 29 नेताओँ को पार्टी ने मैदान में उतारा है। इसमें करावल नगर से कपिल मिश्रा, नरेला से राज करण खत्री, तिमारपुर से सूर्य प्रकाश खत्री, मुंडका से गजेन्द्र दराल, किराड़ी से बजरंग शुक्ला, सुल्तानपुर माजरा (अज) से कर्म सिंह कर्मा, शकूर बस्ती से करनैल सिंह, त्री नगर से तिलक राम, सदर बाजार से मनोज कुमार जिंदल, चांदनी चौक से सतीश जैन, मटिया महल से दीप्ति इंदौरा, बल्लिमरान से कमल बागड़ी, मोती नगर से हरीश खुराना, मादिपुर (अजा) से उर्मिला कैलाश गंगवाल, हरी नगर से श्याम शर्मा, तिलक नगर से श्वेता सैनी, विकासपुरी से डॉ. पंकज कुमार सिंह, उत्तम नगर से पवन शर्मा मेष, द्वारका से प्रद्युम्र राजपूत, मटियाला से संदीप सेहरावत, नजफगढ़से नीलम पहलवान, पालम कुलदीप से सोलंकी, राजेंद्र नगर से उमंग, कस्तूरबा नगर से नीरज बसौया, तुगलकाबाद से रोहतास बिधूड़ी, ओखला से मनीष चौधरी, कौडली (अजा) से प्रियंका गौतम लक्ष्मी नगर से अभय वर्मा, सौलमपुर से अनिल गौड़ को मैदान में उतारा गया है।
ये भी पढ़ें:Delhi Election 2025: बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी, 5 महिलाओं समेत 29 उम्मीदवारों को मिला टिकट