Giriraj Singh on Rahul Gandhi: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि गद्दार आरएसएस को नहीं समझ सकता। गिरिराज सिंह ने ये बातें सोमवार को राहुल गांधी के अमेरिका दौरे के दौरान टेक्सास यूनिवर्सिटी में आरएसएस की विचार धारा पर दिए बयान पर हमला बोलते हुए कहीं।
RSS को समझने में राहुल गांधी को कई जन्म लग जाएंगे
राहुल गांधी की आलोचना पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, ‘अगर कोई तकनीक है जिससे ऊपर जाकर उनकी दादी से RSS की भूमिका के बारे में पूछा जा सके, तो उन्हें ऐसा करना चाहिए या इतिहास के पन्नों से परामर्श लेना चाहिए। RSS को सही से समझने के लिए राहुल गांधी को कई जन्मों की ज़रूरत होगी। गद्दार RSS को नहीं समझ सकता और जो लोग विदेश जाकर देश की आलोचना करते हैं, वे इसके सार को नहीं समझ सकते।’
#WATCH | Delhi: Union Minister Giriraj Singh says "The people of the country rejected Congress for the third time under the leadership of 'Yuvraj' Rahul Gandhi. India which used to import defence, in the form of 'Make in India' is now exporting it. India which used to import Rs… https://t.co/qFdy7FPzrw pic.twitter.com/ah7tMUdoLb
— ANI (@ANI) September 9, 2024
गिरिराज सिंह ने आगे कहा, ‘ऐसा लगता है कि राहुल गांधी केवल भारत की बदनामी के लिए विदेश यात्रा करते हैं। इस जीवन में वह RSS को कभी समझ नहीं पाएंगे, क्योंकि यह भारत की मूल्यों और संस्कृति में निहित है।’
#WATCH | Delhi: Union Minister Giriraj Singh says "Rahul Gandhi is branding for China. During your time, there was more import in defence. Now we are exporting, during your time the export was only of Rs 19 lakh crores and right now the export has been more than Rs 75 lakh… https://t.co/vc81s5cnSx pic.twitter.com/ZXfBYQqcJO
— ANI (@ANI) September 9, 2024
क्या कहा था राहुल गांधी ने
बता दें कि सोमवार को टेक्सास यूनिवर्सिटी में भारतीय समुदाय के साथ बातचीत के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मानता है कि भारत एक विचार है, जबकि हम मानते हैं कि भारत विभिन्न विचारों का संगम है। राहुल गांधी ने RSS की आलोचना करते हुए कहा कि BJP और RSS के खिलाफ संघर्ष तब स्पष्ट हो गया जब लोकसभा चुनाव के दौरान लाखों भारतीयों ने महसूस किया कि प्रधानमंत्री भारत के संविधान पर हमला कर रहे थे।
राहुल गांधी ने कहा कि लोकसभा चुनाव परिणाम के कुछ मिनटों के भीतर ही भारत में कोई भी भाजपा या भारत के प्रधानमंत्री से नहीं डर रहा था। गांधी ने कहा कि चुनाव का परिणाम उनके या कांग्रेस पार्टी के लिए जीत नहीं था, बल्कि यह भारतीय जनता की इच्छा का प्रतिबिंब था।
राहुल गांधी ने कहा कांग्रेस का मानना है कि हर किसी को किसी भी चीज में भाग लेने की अनुमति होनी चाहिए, सपने देखने की अनुमति दी जानी चाहिए। राहुल ने कहा कि ये बहुत जरूरी है कि किसी की भी जाति, भाषा, धर्म, परंपरा या इतिहास की परवाह किए बिना उन्हें स्थान दिया जाना चाहिए।
ये भी पढ़ें-अमेरिका में राहुल गांधी को लेकर सैम पित्रौता का बड़ा बयान, कहा- ‘वो पूप्पू नहीं…’