Chhattisgarh Election 2023: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आते ही सभी पार्टियां अपने प्रचार-प्रसार में जुट गई है। सभी राजनीतिक दलों के बड़े-बड़े नेता जनसभा कर रहे है। ऐसे ही बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी छत्तीसगढ़ में जनसभा आयोजित की। इसके साथ छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान वह कई बैठकें और रोड शो भी करेंगे। एक जनसभा को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला।
अमलीहिद क्षेत्र में एक सभा को संबोधित किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ रेडियो कार्यक्रम को सुनने अमलीडीह (Chhattisgarh Election 2023) क्षेत्र पहुंचे। अमलीडीह में आयोजित ‘बूथ विजय संकल्प अभियान’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नड्डा ने भूपेश बघेल सरकार पर ‘भ्रष्टाचार’ का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि हम भूपेश बघेल की भ्रष्ट, अक्षम, अविश्वसनीय और अकल्पनीय सरकार देख रहे हैं। मैं अविश्वसनीय इसलिए कह रहा हूं क्योंकि क्या आपने कभी मुख्यमंत्री की सचिव (सौम्या चौरसिया) को वर्षों तक जेल में बंद देखा है? जब भ्रष्टाचार सिर पर लिखा हो तो क्या सबूत चाहिए?
#WATCH | Raipur, Chhattisgarh: At a public rally, BJP National President JP Nadda says, “Yesterday there was a lunar eclipse. Chhattisgarh has also been facing an eclipse for the last 5 years. Now it is the time to remove this eclipse… This government is neck-deep drowned in… pic.twitter.com/I2eHFD8D6d
— ANI (@ANI) October 29, 2023
छत्तीसगढ़ में वर्षों से ग्रहण : जेपी नड्डा
उन्होंने आगे कहा कि कल चंद्र ग्रहण था, लेकिन छत्तीसगढ़ पर पिछले 5 साल से ग्रहण लग रहा है। अब इस ग्रहण को हटाने का समय आ गया है…यह सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है।
कांग्रेस ने जनता के बजाय सिर्फ परिवार के बारे में सोचा
उन्होंने आगे कांग्रेस पर निशाना (Chhattisgarh Election 2023) साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने कभी भी जनता के बारे में नहीं सोचा, वे केवल अपने और अपने परिवार के बारे में सोचते हैं.. वे छत्तीसगढ़ में किसी भी विकास कार्य का उल्लेख नहीं कर सकते। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी ने छत्तीसगढ़ को अपना नाम दिया…कांग्रेस ने शासन किया लेकिन उन्हें कोई परवाह नहीं थी।
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।