बीजेपी नेता राणे का उद्धव ठाकरे पर तीखा हमला, कहा ‘बाला साहेब होते तो मार देते गोली’
महाराष्ट्र की राजनीति में बयानबाजी तेज हो चुकी है। देश के सभी दलों के नेता एक दूसरे के ऊपर तीखा हमला कर रहे हैं। इसी बीच बीजेपी के दिग्गज नेता नारायण राणे ने चुनाव प्रचार के दौरान उद्धव ठाकरे के ऊपर हमलावार दिखे हैं। सिंधुदुर्ग में चुनाव प्रसार के दौरान उन्होंने कहा कि हाल ही में एक सोसायटी में दिवाली के दिन कंदील लगाने पर कुछ लोगों ने विरोध जताया था। इसे लेकर शिवसेना प्रमुख बालासाहब ठाकरे के बेटे उद्धव ठाकरे ने कहा था कि बकरीद नहीं तो दिवाली भी नहीं। उन्होंने कहा कि अगर आज बाला साहेब ठाकरे जिंदा होते तो इस बात पर उद्धव को गोली मार देते।
बाबा साहब मार देते गोली
बीजेपी के दिग्गज नेता नारायण राणे ने उद्धव ठाकरे के बकरीद नहीं तो दिवाली भी नहीं बयान पर कहा कि अगर आज बाला साहेब ठाकरे जिंदा होते तो इस बात पर उद्धव को गोली मार देते। इस पर उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे का रिएक्शन आया है। उन्होंने कहा कि ऐसे गंदे विचार उनके दिमाग में ही आ सकते हैं। इससे पता चलता है कि उनकी सोच कैसी है। इसके अलावा महाविकास अघाड़ी के कई नेताओं ने नारायण राणे के इस बयान की निंदा की है।
क्या था उद्धव ठाकरे का बयान
बता दें कि 13 नवंबर को रत्नागिरी की की एक सोसाइटी में दिवाली समारोह पर बवाल शुरू हुआ था। वहां कंदील लगाया जा रहा था। इसको लेकर नारायण राणो का दावा है कि तब उद्धव ठाकरे ने अपनी स्पीच में कहा था कि अगर बकरीद नहीं बनाई जाएगी तो दिवाली भी नहीं मननी चाहिए। राणे ने कहा कि शिवसेना प्रमुख बाला साहेब के बेटे एक मीटिंग में कहते हैं कि अगर आप समाज में बकरीद नहीं मनाने देना चाहते तो दिवाली पर कंदील भी उतार दो। उन्होंने कहा कि मुझे बाला साहेब की याद आ गई, अगर वे होते तो ऐसा कहने पर गोली मार देते। नारायण राणे ने कहा कि बाला साहब इस मामले में बहुत सख्त थे।
उद्धव को मिली चेतावनी
बीजेपी नेता नारायण राणे अपने बेटे नीतेश राणे के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे। इस दौरान सभा में उन्होंने सीधे तौर पर उद्धव ठाकरे को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे इधर-उधर भाग रहे हैं, उनकी ताकत कुछ भी नहीं है। जब उद्धव ठाकरे की सभा होगी, तो मेरी भी सभा होगी, अगर उन्होंने अपशब्द कहे तो उन्हें बताने का यही एक तरीका है। इतना ही नहीं नारायण राणे ने चेतावनी दी है कि हेलीकॉप्टर से ना जाएं, सड़क मार्ग से जाएं।