Main Hoon Modi Ka Parivar: लोकसभा चुनाव से पहले परिवारवाद बड़ा मुद्दा बनता दिख रहा है। बिहार में जन विश्वास महारैली के दौरान रविवार को राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने परिवारवाद के मुद्दे पर पीएम मोदी पर निशाना साधा था। उस पर पलटवार करते हुए भाजपा नेताओं ने सोशल मीडिया के बायो में नाम के आगे ‘मोदी का परिवार’ लिख है।
पीएम मोदी की आई प्रतिक्रिया
पीएम मोदी ने तेलंगाना में लालू यादव के परिवार वाले के बयान पर निशाना साधा है, उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के नेता घबरा रहे हैं, मैं उनके परिवारवाद पर सवाल उठाता हूं, तो वह कहते हैं मोदी का कोई परिवार नहीं है, कल कहेंगे आपको कभी सजा नहीं हुई, आप इसलिए कभी राजनीति में नहीं आए, तेलंगाना के भाइयों और बहनों, मेरा जीवन एक खुली किताब की तरह है।
पीएम मोदी ने तेलांगना में एक जनसभा के दौरान बोला कि पूरा देश उनका परिवार है…#ModiKaParivar #PMModiInTelangana@narendramodi @PMOIndia @BJP4India #PMModi #ModiKiGaurantee #मोदीपरिवार pic.twitter.com/u2tfi0pZxB
— OTT India (@OTTIndia1) March 4, 2024
यह भी पढ़े: आठ मार्च के बाद आएंगी भाजपा की दूसरी सूची, यूपी में सहयोगी दलों को मिल सकती 5-6 सीटें !
पीएम मोदी ने बताया मेरा परिवार
उन्होंने आगे कहा कि एक सपना लेकर बचपन में घर छोड़ा था कि मैं देशवासियों के लिए जिउंगा, मेरा हर पल सिर्फ आपके लिए है, मेरा कोई भी निजी सपना नहीं है, आपका सपना ही मेरा संकल्प है, आपके सपनों को पूरा करने के लिए जिंदगी खपा दूंगा, देश के कोटी कोटी लोग मुझे अपना मानते हैं, अपने परिवार के सदस्य की तरह मानते हैं, 140 करोड़ देशवासी यही मेरा परिवार है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के आदिलाबाद में एक जनसभा के दौरान कहा कि पूरा देश उनका परिवार है। इससे पहले विपक्ष ने मोदी के परिवार पर सवाल उठाए थे। #ModiKaParivar #PMModiInTelangana @narendramodi @PMOIndia @BJP4India #PMModi #मोदीपरिवार pic.twitter.com/GC4uWgjK2T
— OTT India (@OTTIndia1) March 4, 2024
मोदी के लिए देश ही परिवार
बीजेपी के प्रवक्ता डॉ सुधांशु त्रिवेदी ने सोमवार 04 मार्च को नई दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में विपक्षी गठबंधन पर हमला करते हुए कहा देश में लोकसभा चुनाव आगे आ रहे है, वैसे मोहब्बत की दुकान से नफरत का सामान बाहर आ रहा है, पिछले 15 सालों से मोदी पर विपक्ष के द्वारा टिपण्णी की जा रही है, ये पूरा देश जनता है, कल लालू यादव ने रैली में पीएम के परिवार पर टिप्पणी की है, मोदी जी के लिए पूरा देश ही परिवार है।
ये है पीएम मोदी का परिवार’, BJP नेता सुधांशु त्रिवेदी ने विपक्ष पर साधा निशाना, Lalu Yadav को दिया करारा जवाब..#ModiKaParivar #I_Love_You_Laluji #मोदीपरिवार@laluprasadrjd @narendramodi @PMOIndia @BJP4India @SudhanshuTrived #धन्यवाद_मोदी_जी pic.twitter.com/qyLAnUOtL6
— OTT India (@OTTIndia1) March 4, 2024
यह भी पढ़े: एससी ने फैसला पलटा, वोट के बदले नोट मामले में नहीं मिलेंगी एमपी-एमएलए को मुकदमा से छूट
इन नेताओं ने बदला बायो
इसके बाद भाजपा नेताओं ने सोशल मीडिया पर बायो में नाम के आगे ‘मोदी का परिवार’ लिखना शुरू कर दिया है। जिनमें मुख्य अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, मंत्री नितिन गड़करी और सीएम योगी समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने अपने सोशल मीडिया पर बायो बदल लिया है। भाजपा नेताओं ने अपने बायो में नाम के आगे ‘मोदी का परिवार’ लिख लिया है। यह पीएम मोदी के साथ एकजुटता दिखाने के लिए किया जा रहा है।
पटना के गांधी मैदान में महागठबंधन की रैली में राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा था। #ModiKaParivar #I_Love_You_Laluji #मोदीपरिवार @laluprasadrjd @narendramodi #BiharPolitics pic.twitter.com/2DnRigrbY6
— OTT India (@OTTIndia1) March 4, 2024
लालू प्रसाद यादव का बयान
आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव ने कहा था कि नरेंद्र मोदी आए दिन परिवारवाद की बात करते हैं लेकिन वे ये क्यों नहीं बताते हैं कि उनका परिवार क्यों नहीं है। यह भी कहा कि नरेंद्र मोदी को कोई संतान क्यों नहीं है, इसका जवाब नरेंद्र मोदी को ही देना चाहिए। लालू के इस बयान से रैली में मौजूद भीड़ हल्ला मचाने लगी लेकिन आज विपक्ष के लिए लालू प्रसाद यादव का बयान मुसीबत बनता नजर आ रहा है।