BJP LOKSABHA2024 VARUN GANDHI

BJP LOKSABHA2024 VARUN GANDHI: वरुण गांधी ने चुनाव नहीं लड़ने का किया ऐलान, मां मेनका गांधी के लिए करेंगे प्रचार

BJP LOKSABHA2024 VARUN GANDHI: लोकसभा चुनाव अब नजदीक आ रहे हैं। उत्तर प्रदेश की पीलीभीत लोकसभा सीट से सांसद और भारतीय जनता पार्टी के नेता वरुण गांधी को बीजेपी ने टिकट नहीं दिया है। गौरतलब है कि ऐसी चर्चाएं चल रही थीं कि टिकट नहीं मिलने पर वह निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। चर्चा यह भी चल रही थी कि वह समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ने वाले हैं। लेकिन इन सभी अटकलों पर विराम लग गया है। वरुण गांधी ने अब चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है। सूत्रों के मुताबिक, वह सुलतापुर में अपनी मां मेनका गांधी के लिए प्रचार करेंगे लेकिन खुद चुनाव नहीं लड़ेंगे।

इस सीट पर गांधी परिवार का कब्जा

उपलब्ध ब्यौरे के मुताबिक यह सीट लंबे समय तक गांधी परिवार के पास रही है। गौरतलब है कि मेनका गांधी ने इस सीट से पहली बार 1989 में जनता दल के टिकट पर चुनाव लड़ा था। उन्होंने अपना पहला चुनाव भी जीता।इसके बाद 1991 में बीजेपी के परशुराम गंगवार यहां से सांसद बने। लेकिन 1996 में फिर मेनका गांधी ने जनता दल से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। उन्होंने 1998 और 1999 में स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। इसके बाद वह बीजेपी में शामिल हो गईं। 2009 के चुनाव में मेनका ने वरुण के लिए यह सीट खाली कर दी। बीजेपी ने पीलीभीत से कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद को टिकट दिया है।

जानिए इस सीट से किसने जीती सबसे ज्यादा जीत?

पीलीभीत लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने ब्राह्मण, सपा ने कुर्मी और बसपा ने मुस्लिम उम्मीदवार को मैदान में उतारा है। आपको बता दें कि इस सीट पर गांधी परिवार के अलावा 7 बार कुर्मी उम्मीदवार जीत चुके हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो बीजेपी ने इस सीट से जितिन प्रसाद को टिकट दिया है। वहीं, सपा ने पूर्व मंत्री और तीन बार के विधायक भगवत सरन गंगवार को टिकट दिया है। गौरतलब है कि जितिन 2021 में बीजेपी में शामिल हुए थे। वहीं, बसपा ने अनीस अहमद खान उर्फ ​​फूल बाबू को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। इस सीट पर पहले चरण यानी 19 अप्रैल को वोटिंग होगी।

ये भी पढ़ें: BJP LOKSABHA ELECTION2024 CANDIDATES: अब तक 101 सांसदों के टिकट काट कर भी 405 उम्मीदवार उतारे, काँग्रेस रेस में बहुत पीछे…