Rajasthan Election Result : राजस्थान में चुनावी परिणाम आए अभी 24 घंटे भी नहीं हुए थे कि बीजेपी के विधायक एक्शन मोड में आ गए है। जहां एक तरफ लोगों के बीच चर्चा का विषय ये रहा कि आखिर राजस्थान का सीएम कौन होगा। वहीं दूसरी ओर हवामहल सीट से विजेता घोषित (Rajasthan Election Result) हुए बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य़ एक्शन मोड में आ गए है। उन्होंने एक अधिकारी को फोन लगाकर कहा है कि शाम तक सड़कों से नॉनवेज के ठेले गायब हो जाने चाहिए।
सिर्फ हां या न में दो जवाब
बालमुकंद आचार्य ने अधिकारी को फोन लगाकर कहा कि रोड पर नॉनवेज बेच सकते है क्या ? सिर्फ हां या न में जवाब दो.. आप समर्थन कर रहे हो इसका.. तुरंत प्रभाव से आप सड़कों से नॉनवेज के ठेले हटवाइए। मैं शाम को फोन करके आपसे रिपोर्ट लूंगा। मुझे नहीं पता कौन अधिकारी है।
Good Beginning !!
Meet Swami Balmukund
Lunched crusade against Rajasthan govt for demolishing Hindu temples in Jaipur
BJP gave him ticket.
He won from Hawa MahalToday he directed officials to shutdown illegal Non-Veg shops on streets pic.twitter.com/bm4hKHqTRo
— Saffron Swamy (@SaffronSwamyy) December 4, 2023
ओवैसी ने इस फैसले को बताया गलत
बालमुकुंद के इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए ओवैसी ने कहा कि यह फैसला गलत है कोई भी नॉनवेज बेचने वालों को रोक नहीं सकता। उन्होंने कहा कि इस तरह का फैसला गलत है।
600 वोटों से जीत की दर्ज
बता दें कि रविवार की हुई मतगणना के अनुसार हवामहल सीट से बीजेपी के उम्मीदवार रहे बालमुकुंद आचार्य ने कांग्रेस के आर आर तिवारी के खिलाफ 600 वोटों (Rajasthan Election Result) से जीत दर्ज की है।
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।