उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले की धनघटा सीट से BJP विधायक गणेश चौहान (bjp mla ganesh chauhan) इन दोनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो लगातार वायरल (bjp mla ganesh chauhan video) हो रही है। उनके वीडियो के वायरल होने की वजह उनका ड्राइवर है।
दरअसल, वायरल वीडियो में बीजेपी विधायक अपने ड्राइवर की शादी में खुद ही कार ड्राइव करके उसे मंडप तक ले जाते दिख रहे हैं। दूल्हें के लिए विधायक जी द्वारा कार चलाना देखकर वहां मौजूद लोग हैरान है। BJP विधायक गणेश चौहान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लोग विधायक की सादगी की तारिफ करते नहीं थक रहे हैं।
ऐसे होते हैं जनप्रतिनिधि! यह वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है क्योंकि ड्राइविंग सीट पर #संतकबीरनगर से #BJP विधायक #गणेश_चौहान हैं और उनका ड्राइवर दूल्हा बना हुआ है जब ड्राइवर दूल्हा बना तो विधायक जी ख़ुद उसके ख़ास दिन ड्राइवर बन बैठे। #BJP4IND pic.twitter.com/CJ42rkKeAD
— Sumit Srivastava (@sumitjaiho) November 20, 2024
विधायक की जा यह अनोखा अंदाज हर किसी का दिल जीत रहा है। एक यूजर ने उनकी तारीफ करते हुए लिखा, “ऐसे नेताओं की जरूरत है, जो अपने कर्मचारियों के साथ इस तरह का रिश्ता निभाएं।”
एक अन्य यूजर ने लिखा, ”गणेश चौहान ने दिखा दिया कि सादगी ही असली पहचान है।” वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”इस वीडियो ने केवल गणेश चौहान की सादगी को उजागर किया, बल्कि यह भी दिखाया कि समानता और अपनापन किसी पद या स्थिति का मोहताज नहीं है।”
ये भी पढ़ेंः