BJP National Convention: भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन में मोदी ने दिया राष्ट्रीय एकता का मंत्र, नारी शक्ति और युवाओं पर खास बातचीत
राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। BJP National Convention: बीजेपी के दूसरे राष्ट्रीय अधिवेशन (BJP National Convention) में बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। गौरतलब है कि इस बीच गृह मंत्री अमित शाह ने भी अपना बयान दिया और मोदी सरकार की तारीफ की। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस सरकार की अनदेखी की और कांग्रेस पर तीखे सवाल पूछे। इस बीच भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और उनका उत्साह बढ़ाया। प्रधानमंत्री ने बीजेपी सरकार के कामकाज का जिक्र किया। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर कड़े सवाल भी पूछे।
#WATCH | Delhi: At the BJP National Convention 2024, PM Narendra Modi says, "Today, I want to pay tribute to Acharya Shri 108 Vidhyasagar Ji Maharaj. After getting information about his death, everyone is deeply saddened. For me, this is a personal loss. I got to meet him and… pic.twitter.com/QiXxChCqMY
— ANI (@ANI) February 18, 2024
पीएम मोदी ने जैन संत आचार्य विद्यासागर को श्रद्धांजलि दी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी राष्ट्रीय अधिवेशन (BJP National Convention) में नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। पीएम मोदी ने आगामी चुनावों को लेकर नेताओं और कार्यकर्ताओं से नए उत्साह, नए जोश, नए जोश और नई ऊर्जा के साथ काम करने को कहा। उन्होंने कहा, हमें हर वर्ग, हर समाज और हर रास्ते पर विश्वास करना होगा। पीएम मोदी ने आगे कहा कि अगर एनडीए को 400 के पार ले जाना है तो बीजेपी को 370 का आंकड़ा पार करना होगा। उन्होंने जैन संत आचार्य विद्यासागर को भी श्रद्धांजलि दी। रविवार को उनका निधन हो गया। पीएम मोदी से पहले गृह मंत्री अमित शाह ने कॉन्फ्रेंस में अपने विचार रखे। रविवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन का दूसरा और आखिरी दिन है।
#WATCH | Delhi: At the BJP National Convention 2024, PM Narendra Modi says, "…Today, the opposition leaders are also raising slogans of 'NDA sarkar 400 paar'. To take NDA to 400, BJP will have to cross the mark of 370 (seats)…" pic.twitter.com/tkrCt1m5bq
— ANI (@ANI) February 18, 2024
सपने बड़े होंगे और संकल्प बड़े होंगे: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने बीजेपी राष्ट्रीय अधिवेशन (BJP National Convention) में नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अगले 100 दिन हमें नई ऊर्जा, नए संकल्प और नए उत्साह के साथ काम करना है। हमें समाज के हर वर्ग, हर वर्ग और हर पंथ के लोगों का विश्वास जीतना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, ‘भारत ने आज हर क्षेत्र में जो ऊंचाइयां हासिल की हैं, उसने हर देशवासी को एक महान संकल्प के साथ जोड़ा है। ये संकल्प विकसित भारत का है। अब देश न छोटे सपने देख सकता है, न छोटे संकल्प ले सकता है। सपने भी बड़े होंगे और संकल्प भी बड़े होंगे। हमारा सपना भी है और संकल्प भी कि हमें भारत का विकास करना है।’
#WATCH | Delhi: At the BJP National Convention 2024, PM Narendra Modi says, "…Hum Rajneeti ke liye nahi Rashtra Niti ke liye nikle hai…" pic.twitter.com/7hjvr5llHN
— ANI (@ANI) February 18, 2024
प्रधानमंत्री ने राम मंदिर का भी जिक्र किया
बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन (BJP National Convention) में प्रधानमंत्री ने अयोध्या के राम मंदिर का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में पांच सदियों का इंतजार खत्म हुआ। उन्होंने आगे कहा, ‘मैं विलासितापूर्ण जिंदगी जीने वाला इंसान नहीं हूं। मैं भाजपा सरकार के तीसरे कार्यकाल का आनंद नहीं लेना चाहता। मैं राष्ट्रीय विकास का संकल्प लेकर आया हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ”हम छत्रपति शिवाजी को मानने वाले लोग हैं।” जब छत्रपति शिवाजी महाराज सिंहासन पर बैठे थे तो उन्होंने यह नहीं कहा था कि सत्ता मिले तो उसका आनंद लेना चाहिए। उन्होंने अपना मिशन जारी रखा।’
#WATCH | At BJP National Convention 2024, Prime Minister Narendra Modi says "BJP workers keep doing something or the other to serve the country for 24 hours every day of the year but now for the next 100 days is for working with new enthusiasm and new faith. Today is 18th… pic.twitter.com/GgLhdzrIJc
— ANI (@ANI) February 18, 2024
संबोधन में नारी शक्ति पर विशेष बात की गयी
प्रधानमंत्री ने बीजेपी कार्यकर्ताओं (BJP National Convention) का साहस बढ़ाते हुए कहा कि आज विपक्ष के नेता भी ‘एनडीए सरकार 400 के पार’ के नारे लगा रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि आज विपक्ष के नेता भी एनडीए सरकार 400 पार के नारे लगा रहे हैं। एनडीए को 400 के पार ले जाने के लिए बीजेपी को 370 के पार जाना होगा। भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता साल के हर दिन 24 घंटे सेवा के लिए कुछ न कुछ करता रहा है, लेकिन अब अगले 100 दिन नई ऊर्जा, नई उमंग, नई उमंग, नए आत्मविश्वास और नए जोश के साथ काम करने के हैं।
#WATCH | Delhi: At the BJP National Convention 2024, PM Narendra Modi says, "We showed courage to solve the works that had been pending for decades. By building Ram temple in Ayodhya, we ended the wait of 5 centuries…" pic.twitter.com/BeBaRr6bow
— ANI (@ANI) February 18, 2024
अगले 100 दिन मिलकर काम करेंगे: पीएम
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन (BJP National Convention) में युवाओं के लिए भी खास चर्चा की। उन्होंने आगे कहा कि आज 18 फरवरी है और जो युवा इस दौरान 18 साल के हो गए हैं वे देश के 18वें लोकसभा चुनाव के लिए वोट करने जा रहे हैं। अगले 100 दिन हम सबको मिलकर काम करना है। हर नए मतदाता, हर लाभार्थी, हर वर्ग, समाज, पंथ, परंपरा तक पहुंचना है। हमें सबका विश्वास अर्जित करना है। जब सबका प्रयास होगा तो देश की सेवा के लिए भाजपा को सबसे अधिक सीटें मिलेंगी। इन दो दिनों में जो चर्चाएं और विचार-विमर्श हुए, वे देश के उज्जवल भविष्य के हमारे संकल्प को मजबूत करने वाली बातें हैं।
#WATCH | Delhi: At the BJP National Convention 2024, PM Narendra Modi says, "In the next 100 days, we all have to reach out to every new voter, every beneficiary, every community. We've to win everyone's trust…" pic.twitter.com/IzbFLM7zIU
— ANI (@ANI) February 18, 2024
15 हजार महिला SHG को मिलेंगे ड्रोन: पीएम मोदी
हमारे प्रधानमंत्री ने कहा कि आज भाजपा विकसित (BJP National Convention) भारत की निर्माण शक्ति बनाने के लिए युवाओं, महिलाओं, गरीबों और किसानों की शक्ति का विकास कर रही है। पीएम ने कहा कि हमने उनसे पूछा है, जिन्हें किसी ने नहीं पूछा। इतना ही नहीं हमने उनकी पूजा भी की है। आने वाले समय में हमारी माताओं, बहनों और बेटियों के लिए अवसर आएंगे। मिशन शक्ति देश में महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए एक संपूर्ण पारिस्थितिकी तंत्र तैयार करेगा। 15 हजार महिला SHG को मिलेंगे ड्रोन। अब ड्रोन कृषि में विज्ञान और आधुनिकता लाएंगे। अब देश की 3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाया जाएगा।
यह भी पढ़े: NIDJAM 2024 UPDATE: नागपुर की कशिश भगत और धारवाड़ के सैयद सबीर पदक की दौड़ के लिए तैयार
OTT INDIA खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।