बीजेपी अध्यक्ष दो दिन ए्मपी में , वहां पर दौरे जहां बीजेपी को मिल चुकी है क्लीन स्वीप

Bjp president in MP. भोपाल : बीजेपी लोकसभा में ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने की रणनीति के तहत अपने दिग्गज नेताओं को चुनावी रण में भेज रही है .एमपी की 29 सीटों को जीतने का लक्ष्य लेकर उतरी बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड़्डा दो दिन के एमपी दौरे पर हैं , जहां उन्होंने पहले दिन जबलपुर और शहडोल में कार्यकर्ताओं में जोश फूंका तो वहीं सभाएं और सम्मेलन में शिरकत भी की .

जबलपुर और शहडोल जाने का मकसद

कोई भी राजनीतिक पार्टी सोची समझी रणनीति के तहत अपने प्लानिंग बनाती है . उसी के तहत बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड़़्डा जबलपुर और शहडोल पहुंचे , जहां दिन भर उनके कार्यक्रम चले , जबलपुर में बूथ मैंनेजमेंट के तहत बैठक ली , शहडोल पहुंचकर मोदी को जिताने की जनता से अपील की , वहीं बीजेपी की रणनीति के तहत समाज के इन्टेलेक्चुयल्स से मुलाकात की . पार्टी इन प्रबुद्धजनों को अपनी विचारधारा से जोड़ने की मुहिम में जुटी है .शाम जबलपुर में क्लस्टरों की बैठक ली .साथ ही पद्मश्री से सम्मानित एच.सी डाबर के घर पहुंचकर उनसे मुलाकात की .

उज्जैन में महाकाल से जीत का आशीर्वाद लेगें

नड्डा दूसरे दिन उज्जैन पहुंचकर भगवान महाकाल से जीत का आशीर्वाद लेकर इंदौर पहुंचेगे जहां इंदौर क्लस्टर की कोर कमेटी की बैठक लेकर दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे .

https://www.ottindia.app/kamalnath-loksabha-election-has-bjp-breached-kamalnath-stronghold-now-will-the-election-results-change-in-madhya-pradesh/

ऩडडा के भाषणों में क्या कुछ खास रहा – मोदी को जिताए हर बात की गारंटी पाओ

जेपी नड्डा ने जनता को ये बताने की कोशिश की कि देश में मंहगाई बिलकुल नहीं है , इसके लिए नड़्डा ने पूरे विश्व के बड़े देशों के आंकड़े पेश किए , तो वहीं विपक्ष पर भ्रष्टाचार को लेकर हमला बोला , कहा मोदीजी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्यवाई की है .साथ ही कहा कि देश के 25 करो़ड़ लोग  गरीबी रेखा से ऊपर आए हैं .

ऩड्डा के जबलपुर , शहडोल  दौरे के मायने

आपको बता दें कि जिन जगहों पर नड्डा ने दौरे किए और सभाएं ली , यहां पर बीजेपी को हाल के विधानसभा चुनावों में क्लीन स्वीप मिली है , उनके दौरे का मकसद प्रदेश की 29 सीटों पर जीत हासिल करना है . और पार्टी अपने वोट प्रतिशत में 10 फीसदी का इजाफा करना चाहती है , साथ ही हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाने का मकसद है .

https://www.ottindia.app/loksabha-election-2024-modi-target-more-than-half-dozen-seats-in-first-public-meeting/

बीजेपी को इन जिलों की विधानसभा सीटों में मिली जीत

जबलपुर में आठ विधानसभा सीटें है . जिनमें से बीजेपी ने 7 सीट जीतीं और 1 कांग्रेस को मिली

शहडोल में 3 विधानसभा  सीटें है – इन 3 पर बीजेपी ने जीत हासिल की

इंदौर की 9 विधानसभा में से कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली – बीजेपी ने 9 सीटें जीती

उज्जैन में 7 सीट हैं ,कांग्रेस ने 2 सीट और 5 बीजेपी ने जीतीं