loader

Haryana Election: BJP ने जारी की 21 उम्मीदवारों की 2nd लिस्ट, विनेश के खिलाफ इस बड़े चेहरे को उतार

Haryana BJP Second list: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। दूसरी सूची में बीजेपी ने कुल 21 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। वहीं इससे पहले बीजेपी ने 67 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था। 90 में से अब तक बीजेपी ने 88 सीटों पर उम्मीदवार के नाम पर मुहर लगा दी है। जिसके बाद अब बस 2 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान होना बाकी है।

जुलाना से कैप्टन योगेश बैरागी मैदान में 

इस लिस्ट में उस उम्मीदवार का नाम भी शामिल है, जो रेसलर और कांग्रेस नेता विनेश फोगाट के खिलाफ जुलाना विधानसभा सीट से मैदान में उतरेंगे। बीजेपी ने विनेश के खिलाफ कैप्टन योगेश बैरागी को टीकट दिया है।

इन 6 विधायकों का कटा टिकट

बीजेपी ने आज जारी की दूसरी लिस्ट में 6 प्रत्याशियों का नाम काट दिया है। जिसमें निर्मल रानी, मोहन बड़ौली, सीमा त्रिखा, जगदीप नायर, प्रवीण डागर और सत्य प्रकाश के नाम शामिल हैं। इनकी जगह बीजेपी ने-

बीजेपी ने मौजूदा विधायक निर्मल रानी को टिकट की जगह देवेंद्र कौशिक को मैदान में उतारा गया है।

-वहीं राई सीट से मोहन लाल बड़ौली की जगह कृष्णा गहलावत को प्रत्याशी बनाया गया है।

-हथीन सीट से प्रवीण डागर की जगह मनोज रावत को उम्मीदवार बनाया गया है।

-बढ़खल से विधायक सीमा त्रिखा की जगह धनेश अधलखा बढ़खल को मैदान में उतारा गया हैष 

-पटौदी से सत्य प्रकाश की जगह बिमला चौधरी को टिकट मिला है।

ये भी पढ़ेंः विनेश के कांग्रेस में जाने से भड़के महावीर फोगाट कहा-‘राजनीति नहीं…2024 का ओलंपिक खेलना चाहिए’

5 को मतदान 8 को नतीजे

बता दें कि हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों पर एक चरण में चुनाव होने हैं। मतदान 5 अक्टूबर को होंगे और 8 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएं। गौर हो की 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी और दुष्यंत चौटाला की जजपा ने एक साथ मिलकर सरकार बनाई थी। लेकिन कुछ समय बाद जजपा ने बीजेपी का साथ छोड़ दिया। इस बार वह चंद्रशेखर आजाद की पार्टी के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ रही है।

[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]