BJP won 3 states in Assembly Election 2023 due to Modi Magic

Modi Magic : मोदी मैजिक ये 5 खास बातें, जिससे भारतीय जनता पार्टी बनी चुनाव जीतने की मशीन…

Modi Magic : भाजपा ने 3 राज्यों में बंपर जीत दर्ज की है। चुनाव से पहले चुनावी गलियारों में यह चर्चा का विषय था कि इस बार कांग्रेस और भाजपा के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है लेकिन नतीजों के दिन ये साफ देखने को मिला कि टक्कर तो दूर की बात है कोई भी पार्टी भाजपा के आस-पास भी भटकती नहीं दिखाई दी। विधानसभा चुनाव में इस बंपर जीत का पूरा श्रेय यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है। लेकिन क्या आपको पता है कि ऐसा पीएम मोदी क्या करते है जिससे वह पिछले एक दशक से जनता की पहली पसंद बने हुए हैं.. आइए समझते है मोदी मैजिक की कुछ खास बातें…

On BJP's Rajasthan election win, PM Modi broke this rule reaction | Latest  News India - Hindustan Times

भाजपा के पास सबसे लोकप्रिय चेहरा है तो वह खुद पीएम मोदी है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने जनता का विश्वास भी जीता है। इसके साथ ही पीएम मोदी हर बार हर चुनाव में खुद नेतृत्व करते है। मध्यप्रदेश में जहां लोगों को लग रहा था कि शिवराज सिंह चौहान अपनी सीएम की कुर्सी गवां सकते है। ऐसे में पीएम मोदी (Modi Magic) ने अपने ऊपर ये जिम्मेदारी लेते हुए एक बार फिर मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार बनाई।

Lok Sabha election results: Parties who wore a mask of secularism have been  defeated, says PM Modi | Elections News - The Indian Express

भाजपा हमेशा से ही जमीनी हकीकत को पहचानने की कोशिश करती है यही कारण है कि चुनाव के समय भाजपा को इसका फायदा भी मिलता है। पीएम मोदी का संवाद आसानी से आम लोगों को भरोसा दिलाता है कि पीएम मोदी से ज्यादा उनका और देश का कोई हितैशी नहीं है।

Assembly Election Results 2023 Highlights: BJP sweeps Hindi heartland;  Congress clinches Telangana - The Hindu BusinessLine

कोविड महामारी के बाद आर्थिक रूप से मदद के लिए पीएम मोदी की कल्याणकारी योजनाओं ने चुनाव में भाजपा को काफी समर्थन दिलाया है। चाहे वह मुफ्त राशन हो या मुफ्त वैक्सीन.. सभी योजनाओं (Modi Magic) के कारण देश की आम जनता का पीएम मोदी पर विश्वास बढ़ा है।

Election results show people have rejected negativity: PM Modi – Bhaskar  Live

पीएम मोदी के नेतृत्व में चुनाव में भाजपा ने हमेशा उन चेहरों का इस्तेमाल किया है, जिन पर जनता को भरोसा है भले ही वह भाजपा के कितने बड़ा चेहरा न हो। इसके साथ ही सबका साथ, सबका विकास का नारा जनता के बीच काफी तेजी से चर्चा में आया और जब जरूरत पड़ी तो भाजपा ने केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों को चुनावी मैदान में उतार दिया।

Number Theory: Why is 2023 different from 2018? And what of 2024? | Latest  News India - Hindustan Times

कोई भी पार्टी जमीनी स्तर पर जितनी मजबूत होती है, उसकी चुनावी रणनीति भी उतनी ही अच्छी होती है। बीजेपी विचारों को वास्तविकता में बदलने में सबसे आगे है। बीजेपी के अंदर मतदाताओं को यह विश्वास दिलाने की क्षमता है कि वह अपने वादों को पूरा (Modi Magic) कर सकती है। कुछ राज्यों में ताकतवर क्षेत्रीय पार्टियों को भी बीजेपी ने पछाड़ दिया है, जिसका सबसे बड़ा उदाहरण यूपी है।

यह भी पढ़ें – Assembly Election 2023 : फिर चला मोदी मैजिक, MP समेत तीन राज्यों में बीजेपी की बंपर जीत, तेलंगाना में कांग्रेस सरकार

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।