Rahul Gandhi को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एमपी में आलू देकर कहा ‘सोना बना दो’, जवाब में कांग्रेस नेता…
Rahul Gandhi: राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मध्यप्रदेश में है। जहां मंगलवार को राहुल गांधी की न्याय यात्रा शाजापुर पहुंची। जब शाजापुर से राहुल गांधी (Rahul Gandhi) गुजर रहे थे। तभी रोड किनारे खड़े भाजपाईयों ने मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए। राहुल गांधी रुके और जीप से उतरकर भाजपा कार्यकर्ताओं से मिले।
यह भी पढ़े: अर्जुन मोढवाडिया आज बीजेपी में हो सकते शामिल, इस सीट से बनेंगे लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार!
आलू देकर सोना बनाने की मांग
इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने आलू भेंट कर सोना बनाने की मांग की। इस पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) मुस्कुराए। वहां भाजपा कार्यकर्ताओं से हाथ मिलाने के बाद वापस जीप में सवार हो गए। फिर भाजपा कार्यकर्ताओं को फ्लाइंग किस देते हुए आगे बढ़ गए। बता दे कि राहुल गांधी की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।
यह भी पढ़े: गैंगस्टर काला जठेड़ी और लेडी डॉन अनुराधा चौधरी की शादी, मिली 6 घंटे की पैरोल
वायरल वीडियो को माना आधार
जिसमें राहुल गांधी (Rahul Gandhi) कथित तौर पर मशीन में आलू डाल करके सोना बनाने की बात कहते दिखते है। जिसको बीजेपी आईटी सेल ने एडिट करके सोशल मीडिया पर वायरल किया था। इसी वायरल वीडियो के आधार पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी को आलू भेंट करके सोना बनाने की मांग की है।
यह भी पढ़े: फ्रांस में गर्भपात विधेयक को मिली सांविधानिक मंजूरी, बना दुनिया का पहला देश
उज्जैन महाकाल मंदिर मेें दर्शन
जहां भाजपा कार्यकर्ताओं से राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आलू लिए और बदले में मुस्कराते हुए फ्लाइंग किस दी। इस पूरी घटना के दौरान मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और पूर्व सीएम कमलनाथ सहित बड़े नेता मौजूद थे। जिसके बाद राहुल गांधी ने उज्जैन में महाकाल मंदिर मेें दर्शन-पूजन किया।