UP News

UP News: चित्रकूट में बुंदेलखंड गौरव महोत्सव में विस्फोट, चार की मौत, कई घायल

UP News: चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी में बुंदेलखंड गौरव महोत्सव के दौरान बड़ा हादसा हो गया है। जहां पर आतिशबाजी का बम फटने से चार लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे पर जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने बताया कि 6 लोग हादसे में प्रभावित हुए थे। जिनमें से 4 की मौत हो गई है।

विस्फोट में चार लोगों की मौत

चित्रकूट इंटर कॉलेज मैदान में चल रहे बुंदेलखंड गौरव महोत्सव में मंगलवार को दोपहर में एक बड़ा हादसा हो गया। जहां पर आतिशबाजी के लिए लगाए गए पन्नों में से एक फाइनल में विस्फोट हो गया। इससे महोत्सव में घूमने आए चार लोगों के चीथड़े उड़ गए। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

यह भी पढ़े: भारत और यूएई के बीच इन समझौतों पर हस्ताक्षर, डिजिटल भुगतान और बिजली व्यापार…

घायलों को प्रायगराज किया रेफर

जिनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां से गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल से प्रयागराज रेफर कर दिया गया है। इसकी सूचना पर चित्रकूट के जिलाधिकारी अभिषेक आनंद और पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह मौके पर पहुंच गए। जहां मृतकों के शवों की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है।

जिलाधिकारी से हादसे की पुष्टी

इस भयानक हादसे में पैनल के साथ हादसे में शिकार हुए लोग 50 फीट ऊपर उड़कर इंटर कॉलेज की छत पर जाकर गिर थे। जहां पहुंचकर पुलिसकर्मियों ने शवों को छत से नीचे उतरवाया। जब तक सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है। इस हादसे पर जिलाधिकारी ने बताया कि 6 लोग हादसे में प्रभावित हुए थे।

यह भी पढ़े: किसान आंदोलन में जवान और किसान आमने-सामने, शंभू बार्डर पर स्थिति खराब

OTT INDIA खबरों से रखे अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें।