BOYFRIEND GIRLFRIEND FIGHT : खून से सनी रीवा में अजब प्रेम की गजब कहानी: प्रेमी-प्रेमिका ने एक दूसरे पर किया घातक वार, खून से लथपथ पहुंचे अस्पताल

BOYFRIEND GIRLFRIEND FIGHT: रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा में खून से सनी अजब प्रेम की गजब कहानी देखने को मिली है। यहां एक प्रेमी और प्रेमिका मिले और अचानक एक दूसरे के जानी दुश्मन बन गए। इस दिल दहला देने वाली घटना में प्रेमी-प्रेमिका ने एक दूसरे पर धारदार हथियार से वार किया जिसमें दोनों लहूलुहान हो गए। उन्हें गंभीर हालत में इलाज के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बुधवार देर शाम खून से लथपथ एक युवक और युवती रीवा के संजय गांधी अस्पताल पहुंचे। इस दौरान युवक के गर्दन से तेज खून निकल रहा था। उस पर धारदार हथियार से वार किया गया था। वहीं, युवती के सिर और हाथों में गंभीर घाव के निशान थे। घायल युवक-युवती के परिजनों से बात की गई तो वे इधर-उधर की बातें बताने लगे।

युवती के परीजनों का कहना था कि बुधवार दोपहर वह शौच के लिए गई थी। इसी दौरान युवक वहां पहुंचा और उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इसके बाद युवक ने खुद को भी घायल कर लिया। वहीं, अतरैला थाना प्रभारी उप निरीक्षक अभिषेक खरे ने बताया कि यूवक और युवती घायल अवस्था में मिले हैं। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल लाया गया है।

युवक के गले, हाथ और सिर पर गंभीर चोटें देखी गईं हैं। इस संदर्भ में युवती से बयान लिया जा रहा है। वहीं, युवक की गर्दन में भी गंभीर घाव होने से वह कुछ भी बोल पाने में असमर्थ है। घटना की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही वास्तविक स्थिति का पता चल पाएगा।

जानकारी के अनुसार, घटना रीवा जिले के अतरैला थाना क्षेत्र की है। पनवार थाना क्षेत्र के युवक की बहन की शादी अतरैला थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई थी। इसके बाद से युवक का उस गांव में आना-जाना लगा रहा। इसी दौरान वहां रहने वाली एक युवती, युवक के संपर्क में आ गई। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया।

प्रेमी से जंगल में मिलने पहुंची प्रेमिका और कर दिया बड़ा कांड

काफी समय बीत जाने के बाद युवक का किसी और लड़की से संपर्क हो गया। इस बात की भनक युवती को भी लगी। बताया तो यह भी जा रहा है कि बीते 24 अप्रैल को युवक का विवाह तक हो गया है। इन सबके बीच बुधवार दोपहर युवक अपने बहन के गांव उसी युवती से मिलने जा पहुंचा। युवती भी घर से शौच के बहाने निकली और कुछ दूर जंगल में घात लगाकर बैठ गई।

वह युवक से इतनी नाराज थी कि वह घर से हसियां नुमा धारदार हथियार भी साथ ले गई। बताते हैं कि जैसे ही युवक वहां पहुंचा, युवती ने उसपर हमला कर दिया। इस दौरान युवक के सिर और गर्दन में गंभीर चोटें आईं। इसके बाद युवक ने युवती से धारदार हथियार छीनकर हमला किया। हमले में युवती की अंगुली कट गई और दोनों हाथों में गंभीर चोटों आईं।

थोड़ी ही देर में दोनों युवक-युवती खून से लथपथ हो गए। वारदात के बाद गांव के कुछ लोग एकत्रित हुए और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों घायलों को रीवा के संजय गांधी अस्पताल ले आई। यहां दोनों का उपचार किया जा रहा है।

युवती ने किया युवक को पहचानने से इनकार

संजय गांधी अस्पताल में मौजूद अतरैला थाना प्रभारी उप निरीक्षक अभिषेक खरे ने महिला पुलिस की मदद से घायल युवती के बयान लिए। युवती ने युवक को पहचानने से इनकार किया है। उसका कहना है कि वह घर से शौच के लिए कुछ दूर जंगल में गई थी। वहां एक लड़का आया और उसने धारदार हथियार से हमला कर दिया।

गर्दन पर गंभीर घाव होने के चलते युवक कुछ नहीं बोल पा रहा है। दोनों का उपचार जारी है। घटना की जांच की जा रही है। अतरैला थाना प्रभारी अभिषेक खरे ने बताया कि दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है। जांच जारी है।

ये भी पढ़ें : Election Commission Action On KCR: नियमों को लेकर चुनाव आयोग सख्त, अब पूर्व सीएम केसीआर पर 48 घंटे का प्रतिबंध…

ये भी पढ़ें : Loksbha Election 2024 Gurugram : कांग्रेस ने गुरुग्राम से अभिनेता राज बब्बर को उतारा, क्या इस बार होगा बदलाव ?

ये भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024 PM Visit प्रधानमंत्री मोदी आज गुजरात में करेंगे चुनावी अभियान का शंखनाद, डीसा में होगी पहली सभा