BOI Recruitment 2024: बैंकों में ऑफिसर की भर्ती की तैयारी जुटे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर (BOI Recruitment 2024) सामने आई है। बैंक ऑफ इंडिया ने सीनियर मैनेजर, चीफ मैनेजर, लॉ ऑफिसर और क्रेडिट ऑफिस समेत न्य विभागों में ऑफिसर के कुल 143 पदों पर भर्ती निकाली है। बैंक ऑफ इंडिया द्वारा 27 मार्च को एक विज्ञापन जारी किया गया है। जिसमें पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया की नोटिफिकेशन जारी करने के साथ ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट Bankofindia.co.in पर जाकर 10 अप्रैल 2024 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है।
आवश्यक दस्तावेज व आवेदन शुल्क
बैंक ऑफ इंडिया द्वारा निकाली गई भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन रखी गई है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास कुछ आवश्यक दस्तावेजों का होना बहुत आवश्यक है। जिसमें उम्मीदवार की पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर और बाएं अंगूठे का निशान शामिल है। इसके अलावा बैंक द्वारा आवेदन शुल्क भी रखा गया है। जिसमें सामान्य वर्ग व अनारक्षित उम्मीदवारों के लिए 850 रूपए और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 175 रूपए आवेदन शुल्क निश्चित किया गया है।
चयन प्रक्रिया
बैंक ऑफ इंडिया भर्ती में चयन प्रक्रिया दो चरणों में रखी गई है। जिसमें पहला चरण ऑनलाइन परीक्षा और दूसरा चरण साक्षात्कार है। बैंक ऑफ इंडिया द्वारा परीक्षा आयोजित की जाएगी। जो 150 अंकों का होगा। इसमें अंग्रेजी, सामान्य जागरूकता और व्यावसायिक ज्ञान से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को ही दूसरे चरण यानी साक्षात्कार के लिए आंमत्रित किया जाएगा। जिसके बाद बैंक ऑफ इंडिया द्वारा चुने गए उम्मीदवारों की एक मेरिट लिस्ट निकाली जाएगी।
पदों के अनुसार उम्मीदवारों की योग्यता
बैंक ऑफ इंडिया द्वारा निकाली गई भर्तीयों में पदों के अनुसार योग्यता मांगी गई है। जिसमें क्रेडिट ऑफिसर पदों के लिए उम्मीदवारों को CA/CMA/CS या MBA/समकक्ष पोस्ट ग्रेजुएट में डिप्लोमा और आयु सीमा 1 फरवरी 2024 को 23 से 35 वर्ष, लॉ ऑफिसर पदों के लिए उम्मीदवारों को लॉ में डिग्री और आयु 25 से 35 वर्ष,आइटी विभाग के पदों के लिए सम्बन्धित ब्रांच में बीई/बीटेक डिग्री या एमसीए या कंप्यूटर साइंस/आइटी में मास्टर्स डिग्री और आयु सीमा 28 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अन्य पदों के लिए योग्यता जानने के लिए आप नीचे दिए गए आधिकारिक वेबसाइट लिंक पर जाकर देख सकते है।
आधिकारिक वेबसाइट लिंक: Bankofindia.co.in
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक व योग्य उम्मीदवार को सलाह है कि सबसे पहले वह अपनी पात्रता जानने के बाद ही पदों के लिए आवेदन करे। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट Bankofindia.co.in जाकर होमपेज पर करियर टैब पर क्लिक करना होगा। इसके बाद सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करे और फिर लॉगइन करके फार्म भरे। फिर शुल्क का भुगतान करते हुए फार्म सबमिट करे। भविष्य में आवश्यकता के लिए भरे हुए फार्म का एक प्रिंट आउट अपने पास अवश्य रखें।
यहां भी देखें: Satellite Based Toll: अब खत्म होगा फास्टैग और टोल प्लाजा का झंझट,नितिन गडकरी ने किया ऐलान, जानें क्या है सेटैलाइट बेस्ड टोल सिस्टम