बॉलीवुड अभिनेत्री मौनी रॉय के बोल्ड लुक ने लगाई इंटरनेट पर आग

Mumbai: मोनी रॉय (Mouni Roy) भारतीय अभिनेत्री (Indian Actress), माडल और टीवी अभिनेत्री है इन्होने 2011 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुवात की और वर्तमान में यह सबसे ज्यादा चार्ज करने वाली टेलीविजन अभिनेत्री है इन्हे नगिन ओैर देवों के देव महादेव के लिए काफी लोकप्रियता हासिल हुई।  इन्होने फिल्म गोल्ड से अपने बालीवुड में अपने करियर की शुरुवात की और इस फिल्म के लिये इनको बेस्ट डेब्यू अभिनेत्री का फिल्म फेयर (Film fare) अवार्ड प्राप्त हुआ. इन्होने गोल्ड के आलावा रोमियों अखबर वाल्टर, मेड इन चाईना जैसी फिल्मों में काम किया है। मोनी रॉय ने जनवरी 2022 में दुबई (Dubai) के जाने माने बिजनेस मैन सुरज नामदार से हिन्दु रिति रिवाजों से शादी कर ली.  

मौनी राय का जन्म पश्चिम बगाल (West Bengal) के छोटे से कस्बा कूच बिहार में 28 सिंतम्बर 1985 में हुआ था इनके परिवार थियेटर से जुडा हुआ था इनके पिता अनिल राय बिहार जिला परिषद के कार्यालय अधीक्षक थे तथा इनकी माता मुक्ति एक ग्रहणी थी. 
मोनी की माता, पिता और दादा तीनो ही अपने समय में जाने माने थियेतर आर्टिस्ट थे इन्होने अपनी शुरुवाती शिक्षा कूचबिहार के के प्राईवेट स्कूल से पुरी की जहा से इन्होने अपनी 12वी तक की पढाई पुरी की उसके बाद अपनी आगे की पढाई दिल्ली से की जहा से इन्होने मास्टर्स आफ आर्ट की डिग्री  जामिया मिल्लिया इस्लामिया कालेज से कि लेकिन अभिनेय में रुचि होने के कारण मौनी ने अपनी पढाई आगे पुरी नही की.
मौनी का करियर 
मौनी राय बचपन से ही  अभिनेय से बेहद लगाव था इनकों अभिनेय विरासत में मिला था इनके पिता और दादा के तरफ से, जिसके कारण इन्होने अपनी पढाई खत्म करने के बाद 2006 में मुम्बई आ गई. अपनी करियर की शुरुवात फिल्म रन के गाने नही हो था गाने में बेकग्राउण्ड डांसर के रुप में किया, उसके बाद इनको कई फिल्मों में छोटे मोटे साईड रोल करती रही. 
टीवी अभिनेत्री डैब्यू 
इन्हे पहली सफलता एकता कपुर के डेली शोप क्योकि शास भी क्रभी बहु थी मिला और दर्शको द्वारा इनके अभिनेय का बेहद सराहा गया । उसके बाद  2008 मे  कश्तुरी , पती पत्नी और वो , दो सेहेलिया जैसे शो का हिस्सा रही । 
पहला लिड रोल 2011 में आये देवो के देव महादेव में मिला जहा पर इनका रोल माता सती का था, लोगो ने बेहद पसन्द किया गया यह शो 2011 से 2014 तक चला जिसे मौनी राय को घर घर में प्रसिद् कर दिया । 2014 में यह रियालिटी शो झलक दिखला जा में नजर आई । 2015 में इन्होने नागिन सिरीयल में काम किया जो कि बेहद हिट रहा यह शो बाद मौनी टेलीविजन की सबसे ज्यादा चार्ज करने वाली अभिनेत्री बन गई.
बॉलीवुड में डेब्यू 
2019 में इनको पहली बाद बालीवुड में लीड रोल आफर हुआ फिल्म गोल्ड में जोकि बाक्स आफिस पर बेहद सफल रही इस फिल्म में इनके साथ अक्षय कुमार भी मौजुद थे इस फिल्म के लिय इनको बेस्ट डेब्यू अभिनत्री का फिल्मफेयर अवार्ड प्राप्त हुआ । इसी साल मोनी ने मेड इन चाईना और रोमियों अकबर वाल्टर में काम किया । 
यह भी पढ़े- रेगिस्तान के बीच लेंगे 7 फेरे: Jaisalmer: बॉलीवुड सितारे कियारा एवं सिद्धार्थ की होगी शादी

OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है – जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।