Bollywood King Shahrukh Khan Drink Coffee in 35 thousand Coffee mug

Shahrukh Khan : 35 हजार के कप में कॉफी पीते है शाहरुख खान, कप के फीचर्स जानकर हो जाएंगे हैरान..

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shahrukh Khan) दुनिया के सबसे तीन अमीर कलाकारों में से एक है। शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के फैंस सिर्फ इंडिया में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में है। पूरी दुनिया के प्यार पाने वाले शाहरुख खान आज भी अपने काम के लिए सजग है। उन्होंने कई बार कहा है कि वह इतना सब कुछ पाने के बाद भी काम करना चाहते है ताकि जब वह इस दुनिया से विदा हो तो लोग उन्हें हमेशा याद रखें, लेकिन क्या आपको पता है शाहरुख खान (Shahrukh Khan) काम के दौरान थकान दूर करने के लिए 35 हजार के कप में कॉफी पीते है। यह कॉफी मग कोई साधारण मग नहीं है बल्कि इस मग में कई फीर्चस है।

इन फीचर्स से लैश है कॉफी मग
शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने साल 2017 में एक वीडियो शेयर किया था। वीडियो में वह एक कॉफी मग से कॉफी पीते हुए नजर आ रहा है। ये वीडियो जैसे ही किंग खान ने शेयर किया था तब से ही इस कॉफी मग की कीमत और उनके इस लग्जरी शौक के बारे में फैंस को पता चला था। इस वीडियो में किंग खान जिस कॉफी मग का इस्तेमाल करते दिखे थे वो हीटर और एलईडी लाइटिंग फीचर्स से लेस है, जो कॉफी मग इस वीडियो में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) इस्तेमाल करते दिखे वो एमर ट्रैवल मग 2 प्लस है। इस मग में आप किसी भी ड्रिंक को एक सेट टेंपरेचर पर रख सकते हैं। बस इसके लिए आपको इस मग को एक बार चार्ज करना होगा उसके बाद तीन घंटे तक आप निश्चिंत होकर रह सकते हैं। इतना ही नहीं इस मग के साथ चार्जिंग कोस्टर भी आता है। इसके साथ ही इस मग पर प्लस और माइनस साइन दिया गया है। जिस पर टच करके आप इसके टेंपरेचर को अपने हिसाब से एडजेस्ट कर सकते हैं।

जानिए क्या है कप की कीमत
अगर आप भी इस खास फीचर्स वाले कॉफी मग को खरीदना चाहते हैं तो इस कॉफी मग की ऑनलाइन कीमत 35, 862 रुपये है। वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान की ‘जवान’ (Jawan) फिल्म 7 सितंबर को यानी कि अगले महीने रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। इसमें शाहरुख के अलावा दीपिका पादुकोण और नयनतारा हैं। फिल्म का निर्देशन एटली कुमार ने किया है।

यह भी पढ़ें- Bollywood Controversial Kissing Scenes: ऑनस्क्रीन किस के कारण घर में हो गई थी महाभारत, इन एक्टर्स को फिल्मों में रोमांस करना पड़ा था भारी

 

OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।