एक्स पर मिली थी बम की धमकी
ANI के मुताबिक मुंबई एयरपोर्ट से न्यूयॉर्क जाने वाली इस फ्लाइट के संबंध में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बम की धमकी का संदेश मिला। इसकी जानकारी दिल्ली की सुरक्षा एजेंसियों को भेजी गई, जिसके बाद फ्लाइट को दिल्ली की ओर मोड़ने का फैसला लिया गया।
दिल्ली पुलिस ने क्या कहा
दिल्ली पुलिस के अनुसार, विमान फिलहाल IGI हवाई अड्डे पर खड़ा है और यात्रियों और क्रू मेबर की सुरक्षा को देखते हुए सभी मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है। एयरपोर्ट पर सभी सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “हम आपसे सहयोग की अपील करते हैं और अपुष्ट जानकारी फैलाने से बचने का अनुरोध करते हैं। आगे की जानकारी समय पर साझा की जाएगी।”
एयर इंडिया ने जारी किया बयान
वहीं, एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बयान जारी करते हुए कहा, “14 अक्टूबर को मुंबई से JFK जाने वाली फ्लाइट AI119 को एक विशेष सुरक्षा अलर्ट मिला। सरकार की सुरक्षा नियामक समिति के निर्देशों पर फ्लाइट को दिल्ली की ओर मोड़ दिया गया। सभी यात्रियों को विमान से उतार लिया गया है। वे दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल में मौजूद हैं। ग्राउड पर मौजूद हमारे सहयोगी यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि इस व्यवधान के कारण हमारे मेहमानों को कम से कम असुविधा हो। एयर इंडिया अपने यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है।”
कई बार मिल चुकी है इस तरह की धमकी
बता दें कि इससे पहले 5 अक्टूबर को मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित देवी अहिल्या बाई होल्कर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को बम धमकी वाला ईमेल मिला था, जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी। ईमेल भेजने वाले ने देश के अन्य हवाई अड्डों को भी उड़ाने की धमकी दी थी।
इसके अलावा, वडोदरा हवाई अड्डे को 5 अक्टूबर को ईमेल के माध्यम से बम की धमकी मिली थी, जिसके बाद हवाई अड्डे की गहन जांच की गई थी। धमकी मिलने के बाद सुरक्षा कड़ी कर दी गई। फिलहाल अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः जानिए रतन के रतन टाटा बनने की पूरी कहानी