Border Gavaskar Trophy

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर रिकी पोंटिंग की बड़ी भविष्यवाणी, बताया कौनसी टीम का रहेगा पलड़ा भारी

Border Gavaskar Trophy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस साल के अंत में सबसे बड़ी टेस्ट श्रृंखला बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आयोजन होगा। दोनों टीमों के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) इस साल नंबर में शुरू होगी। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिहाज से यह सीरीज काफी अहम रहेगी। बॉर्डर गावस्कर सीरीज में विजेता को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने बड़ी भविष्यवाणी की। चलिए जानते हैं पोंटिंग किस टीम का पलड़ा भारी मानते हैं..?

मेजबान टीम का पलड़ा भारी:

रिकी पोंटिंग ने क्रिकेट को काफी समय पहले ही अलविदा कह दिया था। इसके बावजूद वो क्रिकेट से जुड़े रहे हैं। हर बड़े टूर्नामेंट से पहले अपने विचार क्रिकेट फैंस के साथ साझा भी करते हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर रिकी पोटिंग ने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए कहा कि ”इस बार मेजबान टीम का पलड़ा भारी हो सकता है।” इसका मतलब पोंटिंग का इशारा ऑस्ट्रेलिया की टीम तरफ रहा है। उन्होंने कहा कि ”मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया को अपनी सरजमीं पर इंडिया के खिलाफ कुछ साबित करना होगा।”

3-1 से जीतेगी ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी:

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैचों की ये जंग काफी निर्णायक होती है। पूरी दुनिया की इस पर निगाहें टिकी रहेगी। रिकी पोंटिंग के अनुसार इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 3-1 से जीत सकती है। इसका मतलब भारतीय टीम को सिर्फ एक मैच में जीत मानी गई है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया में पिछली दो टेस्ट सीरीज जीती हैं। लेकिन पोंटिंग को लगता है कि इस बार स्थिति मेजबान टीम के पक्ष में होगी। पोंटिंग ने इसके साथ ही स्टीव स्मिथ को लेकर भी अपनी राय रखी है।

कैमरन ग्रीन रहेंगे ट्रंप कार्ड:

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली इस पांच मैचों की सीरीज में स्टीव स्मिथ पर बल्लेबाज़ी का सारा दारोमदार रहेगा। क्योंकि ओपनर बल्लेबाज़ डेविड वार्नर ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। अब उनके ना होने के बाद कैमरन ग्रीन ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं। पोंटिंग का मानना है कि ग्रीन नंबर 4 पर सही खिलाड़ी साबित होंगे।