Boyfriend Form : आप सभी ने कोई न कोई फार्म तो भरा ही होगा, चाहे वह एडमिशन के लिए हो या फिर कहीं नौकरी के लिए हो हम सब कोई न कोई फार्म तो भरते ही है, लेकिन क्या आपने सुना है कि किसी ने बॉयफ्रेंड या गलफ्रेंड के लिए फार्म (Boyfriend Form ) निकाला हो। आज हम आपको ऐसी ही एक घटना के बारे में बताने वाले है, जिसमें एक लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड के लिए एक फार्म (Boyfriend Form ) निकाल दिया, जिसके बाद से ही लड़के उस फार्म को भरकर आवेदन करने लगे।
स्टैंडर्ड से नहीं किया जाएगा समझौता
बता दें कि सोशल मीडिया पर बॉयफ्रेंड के लिए फॉर्म निकालने वाली इस लड़की का नाम वेरा (Vera) है और वेरा लंदन में रहती है। टिकटॉक पर वेरा काफी फेमस है। लाखों लोग वेरा को टिकटॉक पर फॉलो करते हैं। टिकटॉक पर वेरा के 3 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। बॉयफ्रेंड बनाने की फॉर्म (Boyfriend Form ) में वेरा ने अपनी शर्तों को साफ लिख दिया है और साथ में ये भी कहा है कि स्टैंडर्ड से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
View this post on Instagram
क्या है लड़की की शर्त?
वेरा ने बॉयफ्रेंड के लिए जो फॉर्म (Boyfriend Form ) जारी किया है कि उसमें उसने साफ लिखा है कि लड़का अपने माता-पिता के साथ रहता हो। उसके पास कम से कम एक कार जरूर होनी चाहिए। वेरा ने ये जारी किए गए फॉर्म में ये भी बताया कि जब वह बॉयफ्रेंड के साथ डेट पर जाएंगे तो उसका बिल कौन चुकाएगा।
सोशल मीडिया पर क्यों निकाली BF की वैकेंसी?
वेरा ने ये भी बताया कि उन्होंने बॉयफ्रेंड पाने के लिए सोशल मीडिया पर फॉर्म (Boyfriend Form ) क्यों निकाला? वेरा ने बॉयफ्रेंड के लिए फॉर्म जारी करते हुए लिखा कि कुछ लोगों को ये अजीब लग सकता है कि मैं बॉयफ्रेंड के लिए एक फॉर्म जारी कर रही हूं पर बहुत सारे कैंडिडेट्स की तरफ से इसका पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है। मुझे बहुत सारे लोगों के मैसेज आ रहे हैं, जिसकी वजह से मुझे काफी अच्छा लग रहा है।
बॉयफ्रेंड में होनी चाहिए ये खूबियां
बॉयफ्रेंड की तलाश कर रहीं वेरा ने बताया कि उनका बॉयफ्रेंड वही बनेगा जो कार्टून पसंद करने वाला होना चाहिए। उसका म्यूजिक का टेस्ट अच्छा होना चाहिए। उसकी इनकम भी अच्छी होनी चाहिए। इसके साथ ही वो लॉयल भी होना चाहिए। मैं अपनी पहली डेट पर खूब सज-धज कर उससे मिलूंगी, मैं चाहती हूं कि मेरा बॉयफ्रेंड भी ऐसा ही करे और वह मुझे इंप्रेस करने की कोशिश करे।
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।