BRICS Summit: क्या है ब्रिक्स सम्मेलन, जानिए पीएम मोदी और शी जिनपिंग कब होंगे आमने-सामने..
BRICS Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 से 25 अगस्त तक साउथ अफ्रीका और ग्रीस दौरे पर रहेंगे। इस दौरान पीएम मोदी साउथ अफ्रीका में होने वाले 15 वें ब्रिक्स सम्मेलन (BRICS Summit) में शामिल होंगे। भारतीय समयानुसार पीएम मोदी शाम 7.30 बजे ब्रिक्स बिजनेस फोरम डायलॉग में शामिल होंगे। इसके बाद वह रात 9.30 बजे वह ब्रिक्स लीडर्स रिट्रीट का हिस्सा बनेंगे। आपको बता दें कि यह मीटिंग क्लोज डोर मीटिंग होगी।
चीन के राष्ट्रपति भी होंगे शामिल
ब्रिक्स सम्मलेन में पीएम मोदी के साथ-साथ चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी शामिल होंगे, इसके साथ ही रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे, हालांकि वह वर्चुअल माध्यम से इसमें शामिल होंगे। इसके साथ ही ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति भी इस सभा में भाग लेंगे। आपको बता दें ब्रिक्स सम्मेलन ( BRICS Summit) एक ऐसा समूह है जो दुनिया की 5 सबसे तेजी से उभरती अर्थव्यवस्थाओं का एक ग्रुप है। इसमें पांच देश हैं-ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका।
यह भी पढ़ें – How to Become Rich: बढ़ने लगेगा बैंक बैलेंस बस अमीरों की तरह जान लें ये तरकीबें..
क्या है ब्रिक्स (BRICS) का इतिहास
ब्रिक (BRIC) का औपचारिक गठन 16 जून, 2009 में हुआ था। इसके बाद 2010 में इस समूह में दक्षिण अफ्रीका के शामिल होने के बाद इसका नाम ब्रिक्स (BRICS) रखा गया। आपको बता दें कि आज के समय में सऊदी अरब, UAE, ईरान, मिस्त्र और अर्जेंटीना समेत 30 से ज़्यादा देश BRICS में शामिल होना चाहते हैं। आपको बता दें कि ब्रिक्स (BRICS) देशों की आबादी दुनिया का लगभग 42% है। ये 30 प्रतिशत क्षेत्रफल का प्रतिनिधित्व करते हैं। इसके साथ ही इसके सदस्य देश दुनिया की 23% जीडीपी का योगदान है।
OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।