loader

Wrestlers Sexual Harassment Case: बृजभूषण शरण सिंह ने हाईकोर्ट में दायर की याचिका, FIR रद्द करने की मांग की

Brij Bhushan Sharan Singh Petition: पूर्व भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बुधवार को दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की है। याचिका में अपने खिलाफ चल रहे महिला पहलवानों द्वारा दायर यौन उत्पीड़न के मामले में दर्ज एफआईआर और आरोपों को रद्द करने की मांग की है।

बृजभूषण सिंह ने याचिका में एफआईआर, आरोप पत्र, और ट्रायल कोर्ट के आरोप तय करने के आदेश को चुनौती दी है। बता दें कि इस मामले में गुरुवार 29 अगस्त को जस्टिट नीना बंसल सुनवाई करेंगी।

वहीं कुछ दिन पहले पेरिस ओलंपिक से लौटने के बाद रेसलर विनेश ने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस ने उन महिला पहलवानों की सुरक्षा वापस ले ली है, जो बृज भूषण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के मामले में गवाही देने वाली थीं। इस बारे में विनश में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए दिल्ली पुलिस, दिल्ली महिला आयोग और राष्ट्रीय महिला आयोग को टैग किया था।

दिल्ली पुलिस ने दी थी ये  सफाई

विनेश की पोस्ट का जवाब देते हुए दिल्ली पुलिस का भी बयान सामने आया था। दिल्ली पुलिस ने कहा था कि लड़कियों की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों को फायरिंग और ट्रेनिंग प्रैक्टिस के लिए बुलाया गया था। ये चीजे पुलिस के काम का रूटीन हिस्सा है।

ट्रेनिंग के बाद दोनों लड़कियों के PSO वापस जा चुके हैं। वे आज रात को पहुंच जाएंगे। किसी की भी सुरक्षा हटाने के कोई आदेश नहीं हैं। अगर सुरक्षाकर्मियों के पहुंचने में कोई देरी हुई है तो उसकी जांच की जाएगी।

ये भी पढ़ेंः Vinesh Phogat ने लगाया बड़ा आरोप, कहा- ‘Brijbhushan के खिलाफ गवाही देने वाली महिला पहलवानों की सुरक्षा हटाई गई’

बृज भूषण पर क्या है आरोप

कई महिला पहलवानों ने बृज भूषण सरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था।  हालांकि पूर्व बीजेपी सांसद बृज भूषण ने इस खारिज कर दिया था। पिछले साल जनवरी में देश के शीर्ष पहलवानों ने विरोध शुरू किया और बृज भूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग की थी। यह विरोध कई महीनों तक चला था।

[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]