BSP chief Mayawati: बहुजन समाज पार्टी का प्रभाव पिछले कुछ चुनावों से कम होता नज़र आ रहा है। अब बसपा सुप्रीमो मायावती ने बीएसपी में बड़ा बदलाव करते हुए अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी के सभी पदों से हटा दिया है। उन्होंने अपने भाई आनंद कुमार को नेशनल कोआर्डिनेटर बनाया है। रविवार को बीएसपी की अहम बैठक में उन्होंने यह फैसला लिया। मायावती ने पार्टी महासचिव आनंद कुमार और राज्यसभा सांसद रामजी गौतम को नया नेशनल कोआर्डिनेटर बनाया गया है।
पार्टी में मेरा कोई भी उत्तराधिकारी नहीं होगा: मायावती
बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि अब मैंने खुद भी यह फैसला लिया है कि मेरे जीते जी व मेरी आखिरी सांस तक भी अब पार्टी में मेरा कोई भी उत्तराधिकारी नहीं होगा। जिस फैसले का पार्टी के लोगों ने दिल से स्वागत किया। उन्होंने कहा कि मेरे लिए पार्टी पहले है। भाई-बहन व उनके बच्चे तथा अन्य रिश्ते नाते आदि सभी बाद में हैं। बता दें मायावती ने कुछ दिन पहले अपने पुराने भरोसेमंद और रिश्ते में समधी अशोक सिद्धार्थ को पार्टी से निकाला था।
आकाश आनंद को सभी पदो से हटाया
एक समय यूपी की सबसे मजबूत राजनीतिक पार्टी बसपा में बड़ी हलचल मची हुई है। कुछ ही समय पहले मायावती ने बड़ा फैसला लेते हुए अशोक सिद्धार्थ को सभी पदों से हटा दिया था। अब उन्होंने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी के सभी पदों से हटाया है। मायावती ने आकाश आनन्द को पार्टी की सभी जिम्मेदारियों से अलग कर दिया गया है। इसके पीछे उन्होंने आकाश आनन्द के ससुर अशोक सिद्धार्थ को ही जिम्मेदार बताया है।
सांसद रामजी गौतम जी और मान्य आनन्द कुमार जी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष को “नेशनल कोऑर्डिनेटर” बनाया गया । बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ pic.twitter.com/vIeVSkHbdY
— BSP (@Bsp4u) March 2, 2025
इनको मिली बड़ी जिम्मेदारी
मायावती ने पार्टी महासचिव आनंद कुमार और राज्यसभा सांसद रामजी गौतम को नया नेशनल कोआर्डिनेटर बनाया गया है। मायावती ने राज्यसभा सांसद रामजी गौतम की जिम्मेदारी बढ़ाई और अब वह भी अब नेशनल कोऑर्डिनेटर होंगे। इस मौके पर मायावती ने पार्टी को सबसे ऊपर बताते हुए कहा कि ”भाई-बहन व उनके बच्चे तथा अन्य रिश्तेनाते आदि बाद में हैं, मेरे लिए पार्टी सबसे पहले हैं।
यह भी पढ़ें:
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से जुड़ी कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल की हत्या, सूटकेस में मिला शव!
गोल्डी बराड़ से लेकर लॉरेंस विश्नोई तक…दिल्ली से जल्द होगा गैंगस्टर्स का सफ़ाया, हिटलिस्ट तैयार