MP Crime

MP छतरपुर शादी में शामिल होने आए बीएसपी नेता की गोली मारकर हत्या, आकाश आनंद ने भड़कते हुए कहा…

MP Crime News: मध्य प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी के नेता महेंद्र गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए छतरपुर पहुंचे थे। जहां गोली लगने से मौके पर बीएसपी नेता ने दम तोड़ दिया। जिसके बाद आरोपी भी मौके से फरार हो गए।

यह भी पढ़े: गैंगस्टर काला जठेड़ी और लेडी डॉन अनुराधा चौधरी की शादी, मिली 6 घंटे की पैरोल

नेता की गोली मारकर हत्या

इस वारदात को छतरपुर सागर रोड पर एक मैरिज लॉन के पास अंजाम दिया गया है। जब तक कुछ समझ में आता महेंद्र गुप्ता को गोली लग चुकी थी। गोली लगने के बाद बसपा नेता के सेक्योरिटी गार्ड ने फायरिंग की। गार्ड के मुताबिक एक व्यक्ति ने बाइक से आकर बसपा नेता को गोली मार दी।

यह भी पढ़े: नफे सिंह राठी को मारने वाले 2 शूटर गोवा से गिरफ्तार, हत्याकांड में पुलिस को बड़ी कामयाबी…

हमलावर मौके से हुए फरार

जिसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गया, गार्ड ने कहा कि वह आरोपी को शक्ल देख कर पहचान सकते हैं। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में महेंद्र गुप्ता बसपा के टिकट पर बिजावर सीट से चुनाव मैदान में उतरे थे। जिसमें उनको 10,400 वोट मिले थे। वह ईशा नगर कस्बे के रहने वाले थे।

यह भी पढ़े: सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस कंट्रोल रूम के सीयूजी नंबर पर आया फोन…

बिजावर से बीएसपी प्रत्याशी

वह बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशी के बाद तीसरे स्थान पर थे। इस घटना पर डीआईजी अमित सांघी ने कहा कि सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में सागर रोड पर एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई, शव की शिनाख्त बीएसपी नेता महेंद्र गुप्ता के रूप में हुई है। उनके साथ एक गार्ड भी था।