Lok Sabha Election 2024 BSP

BSP प्रमुख मायावती के भतीजे आकाश आनंद बोले- लाल टोपी वाले आपके वोट के हकदार नहीं…पहली बार संभाल रहे चुनाव प्रचार की कमान

BSP: गाजियाबाद। बसपा सुप्रीमो मायावती के भतीजे और उत्तराधिकार आकाश आनंद ने लोक सभा चुनाव के लिए प्रचार शुरू कर दिया है। उन्होंने गाजियाबाद के साहिबाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए चुनावी बॉन्‍ड और समाजवादी पार्टी को निशाने पर लिया। कहा, छह सालों में 25 दलों ने धन्नासेठों से करोड़ों रुपए लिए हैं। बसपा का नाम इस सूची में नहीं है।

अखिलेश पर साधा निशाना

आकाश आनंद ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा, कि आपके बीच में लाल टोपी वाले आएंगे, वो बोलेंगे कि आपके हक की लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्हें एक बार मौका दीजिए। जबकि वह खुद टोपी पहनकर पांच साल तक जनता को टोपी ही पहनाते रहे है। जिस समाज ने एक तरफा वोट डाला था। उसी समाज का बीते दिनों सबसे अधिक उत्पीड़न हुआ है। लेकिन उस पर अखिलेश जी ने चुप्पी साध ली। जो आपके हक के लिए नहीं बोल सकता है। वह आपके वोट का हकदार नहीं है।

बीएसपी ने नहीं लिया बॉन्ड का पैसा

उन्होंने आगे कहा, पिछले छह सालों में इलेक्टोरल बॉन्ड के द्वारा 25 राजनीतिक दलों को साढ़े 16 हजार करोड़ रुपए मिले। इनमें बीएसपी का नाम नहीं है। देश की सभी पार्टियों ने लोगों को भ्रमित करने की कोशिश की है। वह बोलते हैं कि हाथी पिछले कुछ सालों से आगे नहीं बढ़ पा रहा है। क्योंकि उद्योगपतियों के बोझ से दबा है। यह झूठ है। बीएसपी ने आज तक पूंजीवादी कंपनियों से पैसा नहीं लिया है। बीएसपी कार्यकर्ताओं पर बोझ डालती है। ऐसा कुछ नहीं है।

10 वर्षों में शिक्षा पर काम नहीं

वह सभी आपसे वोट मांगने आएंगे। आप उनसे पिछले 10 वर्ष का रिपोर्ट कार्ड जरूर मांगना। बीएसपी कभी अपना घोषणा पत्र जारी नहीं करती है। बीएसपी हमेशा अपने कार्यकाल के काम को लेकर चुनावी मैदान में उतरती है। उन्होंने पिछले 10 वर्षों में शिक्षा, सुरक्षा और रोजगार पर कुछ काम नहीं किया। सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे अंग्रेजी के शब्द तक नहीं पढ़ पाते हैं। आधे बच्चे बेसिक गणित नहीं जानते हैं। मायावती के उत्तराधिकार आकाश आनंद पहली बार चुनाव प्रचार में उतरे है।