राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। Budget Update: केंद्र सरकार ने गुरुवार को मोदी सरकार के इस कार्यकाल का अंतिम, अन्तरिम बजट (Budget Update) पेश किया। बजट पेश करते हुए, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पहले सरकार की गत वर्षों की उपलब्धियां तो गिनवाई ही, साथ ही बहुआयामी बजट पर भी चर्चा की। परंतु इस बजट में आम आदमी की आय पर लगने वाले टैक्स में कोई छूट नहीं दी गयी है।
आम आदमी को कोई राहत नहीं
अन्तरिम बजट (Budget Update) के अभिभाषण में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम आदमी को इनकम टैक्स में कोई छूट नहीं दी है, इसमें पहले जैसे ही टैक्स भरना होगा। पुराने टैक्स नियमों के अनुसार ढाई लाख रुपए तक की आय प टैक्स से छूट रहेगी। परंतु इससे ऊपर की आय में 5 प्रतिशत तक का टैक्स चुकाना होगा।
Budget 2024 : यहां समझिए इनकम टैक्स की पूरी गणित…#Budget2024 #BudgetSession #UnionBudget #BreakingNews #OTTIndia #NirmalaSitharaman #FinanceMinister #IncomeTax pic.twitter.com/ju9358lugR
— Hind First (@Hindfirstnews) February 1, 2024
अब समझिए टैक्स कैसे और कितना चुकाना होगा
पुराने टैक्स भरने के नियम (Budget Update) को देखा जाए तो उसके हिसाब से अगर किसी व्यक्ति की आय ढाई लाख रुपए है या इससे कम है तो उसे किसी भी तरह के टैक्स का भुगतान नहीं करना होगा। परंतु अगर इससे ऊपर किसी की आय है तो उसे ढाई से 5 लाख तक 5 प्रतिशत टैक्स भरना होगा, अगर यही आय 5 लाख से ऊपर चली जाती है तो उसे 5 लाख से लेकर 10 लाख तक 20 प्रतिशत टैक्स का भुगतान करना होगा। अगर आय 10 लाख से भी अधिक है तो टैक्स भुगतान का प्रतिशत बढ़ कर 30 प्रतिशत तक चला जाएगा।
नई टैक्स रिजिम में कितना चुकाना होगा टैक्स
नई टैक्स रिजिम (Budget Update) के हिसाब से ढाई की जगह 3 लाख तक किसी भी तरह के टैक्स का भुगतान नहीं करना होगा। परंतु इसके ऊपर अगर आय होती है तो नियम भी अलग है। 3 लाख से 6 लाख तक की आय में 5 प्रतिशत, 6 लाख से 9 लाख तक 10 प्रतिशत, 9 लाख से 12 लाख में 15 प्रतिशत, 12 से 15 लाख की आय पर 20 प्रतिशत टैक्स का भुगतान करना होगा। अगर आय 15 लाख से अधिक है तो 30 प्रतिशत टैक्स चुकाना होगा।
यह भी पढ़े: Budget 2024 पेश करते हुए वित्त मंत्री बोली- मोदी सरकार ने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला…
OTT INDIA खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।