Bulandshahr Crime News: चाचा-भतीजे का रिश्ता भी पिता-पुत्र के समान ही माना जाता है। लेकिन यूपी में एक ऐसी खौफनाक घटना सामने आई है, जिससे इस रिश्ते (Bulandshahr Crime News) को शर्मसार किया। मामूली से घरेलू विवाद में हुई कहासुनी के बाद गुस्से में आकर भतीजों ने अपने चाचा की हत्या कर दी। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी मच गई। यह मामला यूपी के बुलंदशहर का बताया जा रहा है। यहां घरेलू विवाद में बड़े भाई से कहासुनी के बाद उसके दो बेटों ने चाचा को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया।
घरेलू विवाद में हुई कहासुनी फिर..
बता दें यूपी के बुलन्दशहर जनपद में हुई इस घटना से लोग हैरान रह गए। एक मकान में दोनों भाई काफी समय से रह रहे थे। लेकिन छत की सीढ़ियों को लेकर दोनों में विवाद होने लग गया। आखिर में यह विवाद खौफनाक घटना का कारण भी बन गया। छोटा भाई छत पर सोता था, लेकिन जब वो छत पर सोने गया तो उसके बड़े भाई ने मुख्य दरवाजा बंद नहीं करने के चक्कर में उससे झगड़ा कर लिया।
भतीजों ने की चाचा की पिटाई:
यह मामला उस समय और अधिक बढ़ गया जब बड़े भाई के दो बेटे भी चाचा पर अपना गुस्सा उतारने लगे। उन्होंने पहले अपने चाचा को धक्का देकर नीचे गिरा दिया फिर लात-घूंसों से पिटाई कर दी। फिर जब उसकी पत्नी अपने घायल पति का हाल पूछने पहुंची तो उसे वो मृत अवस्था में मिला। इसके बाद पुलिस को इस घटना की जानकारी दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।