Burhanpur news

Burhanpur News: घोड़ी पर बैठकर दुल्हन का निकला बाना, एकटक देखते रह गए लोग, वीडियो हुआ वायरल!

Burhanpur News: बुरहानपुर। शादियों का सीजन चल रहा है। जिस इलाके या मुहल्ले से बारात निकलती है, उस जगह के आस-पास वाले लोग दूल्हे को देखने के लिए काफी आतुर रहते हैं। खासकर महिलाओं में यह उत्सुकता ज्यादा बनी रहती है कि दूल्हे राजा कैसे दिखते हैं। हो भी क्यों ना आखिर वह एक दिन का राजा जो ठहरा। लेकिन अब समाज की कई रीति रिवाजों में बदलाव देखने को मिल रहा है।

ऐसा ही नजारा नेपानगर में देखने को मिला है। यहां पर एक अनोखी बारात का वीडियो काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, नेपानगर (Burhanpur News) में एक शादी में लड़की को घोड़ी पर बैठाकर बाना निकाला गया। घोड़ी पर बैठी दुल्हन को जिसने भी देखा वह एकटक देखता ही रह गया। दृश्य को देखकर हर शख्स के चेहरे पर एक मुस्कान थी।

अभी तक लोगों ने दूल्हे को ही घोड़ी पर बैठा देखा था, लेकिन दुल्हन के पिता ने समाज की सोच बदलने के लिए ऐसा किया। घोड़ी पर बैठी दुल्हन का बाना वाला वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। दुल्हन के पिता का कहना है कि इससे समाज में बेटे और बेटी की समानता का संदेश जाएगा।

धूमधाम से निकली बारात

बता दें कि नेपानगर (Burhanpur News) में वार्ड 12 के अजय पाल समाज के गणेश चौहान का निवास है। उनकी बेटी रितिका चौहान की शादी धार के रितेश राजेंद्र के साथ हुई। शादी से पहले पिता ने दुल्हन का धूमधाम से बाना निकाला। दुल्हन को घोड़ी पर बैठाया गया। ढोलताशो से भव्य बाना जहां से भी निकला सभी इस नजारे को देखते ही रह गए।

यह भी पढ़ें: Rajasthan Accident: कार और ट्रॉली के बीच भीषण भिड़ंत, बारात से लौट रहे 9 लोगों की दर्दनाक मौत

कई लोगों ने इस तरह के काज की खूब सराहना की। दुल्हन के पिता ने कहा कि जितना अधिकार दूल्हा रखता है उतनी ही हकदार बेटी भी है। बाने में भारी तादात में लोग इकट्ठे हुए और दुल्हन को आशीर्वाद दिया। इसके बाद पूरी रीति रिवाजों से विवाह सम्पन्न हुआ। (Burhanpur News)

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी की राजस्थान के जालौर और बांसवाड़ा में रैली, तो राहुल गांधी की सतना और रांची में जनसभा