by-election 2024 priyanka gandhi

By-Election 2024: 11 राज्यों की 31 विधानसभा सीटों पर सुबह से उपचुनाव जारी, वायनाड में प्रियंका ने की वोटिंग की अपील

By-Election 2024: आज सुबह से झारखंड विधानसभा चुनान के साथ बिहार, बंगाल, राजस्थान, मध्य प्रदेश, असम और छत्तीगढ़ समेत देश के 11 राज्यों में 31 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव (by-election 2024) के लिए मतदान जारी है। बता दें कि आज 33 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने थे। लेकिन सिक्किम की 2 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार निर्विरोध ही चुन लिए गए, जिसके बाद अब 31 सीटों पर बुधवार को उपचुनाव कराए जा रहे हैं। वहीं केरल की वायनाड लोकसभा सीट (wayanad by-election) और चेलक्कारा विधानसभा सीट पर भी आज उपचुनाव हो रहे हैं। इस दौरान कांग्रेस नेता और वायनाड से लोकसभा चुनाव लड़ रही प्रियंका गांधी (priyanka gandhi) ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की।

प्रियंका गांधी ने की वोट की अपील

प्रियंका गांधी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट शेयर कर लिखा, ”प्यारी बहनों और भाइयों, कृपया आज वोट दें, ये आपका दिन है, वोट जरुर करें और हमारे संविधान द्वारा दी गई सबसे बड़ी शक्ति का इस्तेमाल करें। आइए साथ मिलकर एक बेहतर भविष्य बनाएं!”

प्रियंका ने किया मतदान केंद्र का दौरा

प्रियंका गांधी ने वायनाड में मतदान केंद्र का दौरा भी किया। इस दौरान वहां मौजूद मीडिया से बात करते हुए प्रियंका ने कहा, “मेरा अनुमान है कि वायनाड के लोग मुझे उनके द्वारा दिखाए गए प्यार और स्नेह का कर्ज चुकाने का मौका देंगे, ताकि मैं उनके लिए काम कर सकूं और उनका प्रतिनिधि बन सकूं। मुझे उम्मीद है कि हर कोई अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करेगा और वोट करेगा।”

बता दें कि वायनाड सीट (Wayanad By elections) पर कांग्रेस की तरफ से प्रियंका गांधी चुनाव लड़ रही हैं। यहां  उनका मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार नव्या हरिदास से है। वहीं लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (LDF) ने इस सीट से सत्यन मोकेरी को टिकट दिया है।

BJP उम्मीदवार नव्या हरिदास कांग्रेस पर लगाए आरोप

वोटिंग शुरू होने से पहले बीजेपी उम्मीदवार नव्या हरिदास ने कहा, ” वायनाड के लोगों को एक ऐसे व्यक्ति की जरूरत है जो जमीनी स्तर पर उनके साथ काम कर सके, उनकी समस्याओं को संसद में उठा सके और उनके समाधान ढूंढ सके। कांग्रेस इस बार किट, पैसे, शराब, सब कुछ देकर मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश कर रही है। क्योंकि कांग्रेस के भीतर इस चुनाव में हारने का डर है।”

जानिए किन सीटों पर हो रहे हैं उपचुनाव

राजस्थान 7 विधानसभा सीटें पर उपचुनाव

बता दें कि राजस्थान की 7 विधानसभा सीट झुंझनूं, देवली उनियारा, सलूंबर, चौरासी, खींवसर, रामगढ़ और दौसा में उपचुनाव हो रहे हैं।

बिहार की 4 विधानसभा सीटें पर उपचुनाव

बिहार में चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। जिसमें रामगढ़, तरारी, इमामगंज और बेलागंज सीटें शामिल हैं।

मध्य प्रदेश की 2 विधानसभा सीटें

इसके अलावा मध्य प्रदेश की बुधनी और विजयपुर सीट पर उपचुनाव हो रहा है।

छत्तीसगढ़ की 1 विधानसभा सीट

छत्तीसगढ़ की रायपुर दक्षिण सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं।

पश्चिम बंगाल की 6 विधानसभा सीटें

पश्चिम बंगाल की 6 विधानसभा सीट पर आज उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। जिसमें सिताई, मदारीहाट, नैहाटी, मेदिनीपुर, हारोआ और तलडांगरा सीट से चुनाव हो रहे हैं।

असम में 5 विधानसभा सीटें पर चुनाव

असम की बेहाली, सिदली, ढोलाई, सामागुड़ी और बोंगाईगांव की 5 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहे हैं।

कर्नाटक की 3 विधानसभा सीटें

वहीं कर्नाटक की शिगगांव, चन्नपटना और संदूर सीट पर उपचुनाव जारी हैं।

गुजरात की 1 विधानसभा सीट

गुजरात की 1 विधानसभा सीट वाव पर भी आज उपचुनाव हो रहे हैं।

केरल की 1 विधानसभा सीट

केरल की चेलाक्कारा विधानासभा सीट पर मतदान जारी है।

मेघालय 1 विधानसभा सीट

मेघालय 1 विधानसभा सीट गैम्बर्गर में उपचुनाव हो रहे हैं।

लोकसभा सीट पर उपचुनाव

केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर मतदानी जारी है।

सिक्किम में निर्विरोध चुने गए उम्मीदवार

बता दें कि सिक्किम की 2 विधानसभा सीटों पर भी आज उपचुनाव होने थे। लेकिन सोरेंग चाकुंग और नामची सिंघीथांग विधानसभा सीट पर उम्मीदवार निर्विरोध ही चुन लिए गए हैं। सोरेंग चाकुंग सीट से आदित्य गोले और नामची सिंघीथांग विधानसभा सीट से सतीश चंद्र राय ने निर्विरोध चुनाव जीत लिया है।

ये भी पढ़ेंः

Jharkhand Election 2024: झारखंड में पहले चरण के लिए 43 सीटों पर मतदान जारी, PM मोदी ने की वोटिंग की अपील

CM योगी का मल्लिकार्जुन खड़गे पर हमला, कहा-‘कांग्रेस अध्यक्ष नहीं बताते कि उनका घर किसने जलाया’