loader

यूपी, पंजाब और केरल में 13 नवंबर को नहीं होंगे उपचुनाव, जानें वोटिंग की नई तारीख

By-Election New Date: उत्तर प्रदेश, पंजाब और केरल में उपचुनाव की तारीख बदल दी गई है। इन तीनों राज्यों में 13 की जगह अब 20 नवंबर को उपचुनाव होंगे। त्योहारों के कारण चुनाव आयोग (election commission of india)  ने उपचुनाव की तारीख को एक हफ्ते आगे बढ़ाया है।

राजनीतिक पार्टियों ने की थी अपील

बता दें कि कांग्रेस और बीजेपी समेत कई राजनीतिक पार्टियों ने चुनान आयोग से उपचुनाव की 13 नवंबर की तारीख को बदलने की अपील की थी। राजनीतिक पार्टियों का कहना था कि अगर 13 नवंबर को वोटिंग हुई, तो त्योहार की वजह से कम मतदान हो सकते हैं। जिसके बाद चुनाव आयोग ने उपचुनाव की तारीख को एक हफ्ते पीछे कर दिया। हालांकि चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को ही आएंगे। इसी दिन महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव के नतीजे भी आने हैं।

Image

Image

20 नवंबर का दिन रहेगा खास

चुनाव आयोग ने यूपी, पंजाब और केलर के उपचुनाव की तारीख 13 से बदलकर 20 नवंबर कर दिया है। बता दें कि इसी तारीख को झारखंड में दूसरे चरण का मतदान होना है। ऐसे में 20 नवंबर का दिन राजनीतिक पार्टियों के लिए खाफी खास रहने वाला है। इस दिन यूपी से लेकर झारखंड, पंजाब और केरल में हलचल देखने को मिलेगी।

बीजेपी ने की थी मांग

बता दें कि BJP ने चुनाव आयोग से यूपी में होने वाले उप-चुनाव की तारीखों में बदलाव करने की मांग की थी। इसे लेकर बीजेपी ने चुनाव आयोग को एक ज्ञापन सौंपा था। इस ज्ञापन ने बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने कहा था कि 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा है। चुनाव आयोग को कार्तिक पूर्णिमा को ध्यान में रखते हुए तारीखों में बदलाव करना चाहिए।सबीजेपी ने ही मांग की थी कि 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को चुनाव कराया जाए।

यूपी में 10 में से 9 सीटों पर उपचुनाव

उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 10 सीटें खाली हैं। पहसे चुनाव आयोग ने यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव कराने का ऐसाल किया था, जिनमें- मैनपुरी की करहल, कानपुर की सीसामऊ, प्रयागराज की फूलपुर, मिर्जापुर की मझवां, मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट, अलीगढ़ की खैर, बेडकरनगर की कटेहरी और मुरादाबाद की कुंदरकी सीट शामिल है।

कब कहां होने हैं चुनाव?

चुनाव आयोग ने कुछ दिन पहले ही महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐसान किया था। महाराष्ट्र में 13 नवंबर को एक चरण में विधानसभा चुनाव होने हैं। वहीं झारखंड में दो चरणों में 13 नवंबर और 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके अलावा पंजाब, केरल और यूपी में 13 नंवबर को उपचुनाव का ऐलान किया था, जो अब 20 नवंबर को होंगे। चुनान आयोग ने रिजल्ट की तारीख में कोई बदलवाव नहीं किया है। सभी जगह 23 नवंबर को चुनाव परिणाम आएंगे।

ये भी पढ़ेंः 

[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]