Cable TV Vs OTT War: अगर आप नास्टैल्जिया (Nostalgia) पसंद करते हैं, तो आपको दूरदर्शन का जमाना याद होगा. कैसे उसका एंटीना ठीक करके सिंगनल कैच किए जाते थे. एंटीना वाले टीवी तो लगभग गायब हो गए, और उसके बाद दौर आया केबल टीवी का, केबल (Cable) के बाद डिस (Direct-to-Home) (DISH) और अब OTT Platforms का. एंटरटेनमेंट के लिए अब लोगों की पसंद Netflix, Prime Video and Jio Cinema जैसे OTT एप्प्स बनते जा रहे हैं. लेकिन क्या आपने कभी OTT Platforms के बजट का कैलकुलेशन किया है? क्या कभी हिसाब लगाया है कि कैसे इसने आपकी जेब पर डाका डाला है.
शुरुआत करते हैं केबल से, भारत के तमाम छोटे शहरों में आज भी होम एंटरटेनमेंट के लिए लोग केबल कनेक्शन पर भरोसा करते हैं. देश के Top-15 केबल ऑपरेटर्स से सर्विस लेने वाले सब्सक्राइबर्स (subscribers) की संख्या लगभग 5 करोड़ है, जबकि इसमें Direct-2-Home Subscribers को भी जोड़ दिया जाए तो करीब 12 करोड़ सब्सक्राइबर्स केबल और d2h का इस्तेमाल करते हैं
Cable TV
आम तौर पर बाजार में केबल ऑपरेटर हर सेटअप बॉक्स कनेक्शन के लिए एवरेज 300 से 400 रुपये महीना (monthly subscription charge) लेता है. वहीं d2h ऑपरेटर्स का महीने का प्लान (Monthly Sub Plan) भी एवरेज 400 रुपये पर कनेक्शन तक पड़ता है. इस तरह एक आम भारतीय बाजार का केबल और D2H से पूरे परिवार के लिए होम एंटरटेनमेंट पर महीना खर्च मैक्सिमम 500 रुपये महीना होता है.
इस तरह दोनों ही स्थिति में आमदमी (common indian family) का होम एंटरटेनमेंट का साल भर का (annual expenses) 6,000 रुपये होता है. अब एक नजर OTT प्लेटफॉर्म्स और उसके सब्सक्रिप्शन प्लान पर भी डाल लेते हैं.
OTT Platforms
शुरुआत सबसे प्रसिद्ध OTT प्लेटफार्म Netflix से करते हैं. Netflix को TV पर एन्जॉय करने के लिए आपको कम से कम 199 रुपये हर महीना देना होगा. इस हिसाब से सिर्फ Netflix पर ही आपका सालाना खर्च करीब-करीब 2400 रुपये आएगा. अब इसमें कुछ और प्रसिद्ध OTT प्लेटफॉर्म्स के सब्सक्रिप्शन को जोड़ लेते हैं.
Prime video का साल भर का subscription 1499 रुपये, disney+hotstar का 1499 रुपये, sonyliv का 999 रुपये और Zee5 का 999 रुपये है. इस तरह अगर कोई व्यक्ति netflix के साथ दूसरा एक और OTT सब्सक्रिप्शन रखता है, तो भी उसका खर्च साल में 4,000 रुपये हो जाएगा.
Cable TV Vs OTT War
अगर इसे साधारण तरीके से देखें तो Entertainment के लिए OTT से ज्यादा Cable फायदेमंद दिखेगा. इसकी वजह है कि केबल टीवी या डिस टीवी पर आपको सिर्फ सीरियल और मूवी ही नहीं, बल्कि News, Sport और Regional Channels का बुके एक ही जगह मिलेगा. जबकि OTT पर हर तरह के कंटेंट के लिए आपको अलग-अलग सब्सक्रिप्शन लेना होता है और आम तौर पर लोग या तो खुद 2 से ज्यादा OTT सब्सक्रिप्शन लेते हैं या दोस्तों के साथ शेयर करते हैं.