Cyclone Dana: क्या साइक्लोन दाना ट्रेनों को भी उड़ा ले जाएगा? बंगाल में जंजीरों से बांधी गई ट्रेनें
Cyclone Dana: साइक्लोन दाना 12 किलों मीटर की रफ्तार के साथ उत्तर-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवाती तूफान दाना के ओडिशा के तट पर लैंडफॉल करने की संभावना है। इसका असर पश्चिम बंगल में भी देखेने को मिलेगा। इस बीच हावड़ा में जहां कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। वहीं एहतियात के तौर पर ट्रेनों को जंजीरों से बांधा भी गया है।
ट्रेनों को जंजीरों से बांधा गया
इससे जुड़ा एक वीडियों भी सामने आया है। न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा जारी वीडियो में पश्चिम बंगाल के हावड़ा में शालीमार रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों को तेज रफ्तार हवाओं से फिसलने से बचाने के लिए चेन और ताले की मदद से रेलवे ट्रैक से बांधा गया।
#WATCH | ‘Cyclone Dana’ | Howrah, West Bengal: As a precautionary measure, trains at the Shalimar railway station were tied to the railway track with the help of chains and locks to keep the trains from sliding away due to strong winds. pic.twitter.com/kEIpx0ILTi
— ANI (@ANI) October 23, 2024
120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी हवा
मौसम विभाग ने बताया कि तूफान के गुरुवार-शुक्रवार की रात भितरकनिका नेशनल पार्क और धामरा पोर्ट के पास टकराने की संभावना है। इस दौरान 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। जिसका असर पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल में भी देखने को मिलेगा। यही वजह है कि एहतियात के तौर पर बंगाल में ट्रेनों को जंजीरों से बांधा गया है।
IMD ने इसे लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। इस तूफान का सबसे ज्यादा असर ओडिशा देखने को मिलेगा। वैसे तो राज्य के कई इलाकों में सुबह से ही तेज हवाओं के साथ बारीश हो रही है। MD ने ओडिशा के इन सात जिलों मयूरभंज, कटक, जाजपुर, बालासोर, भद्रक, केंद्रपाड़ा और जगतसिंहपुर में भारी से भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन माझी की अपील
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन माझी ने राज्य की जनता से अपील की है वे डरे नहीं। सरकार उनकी सुरक्षा का पूरा इंतजाम करेगी। सीएम माझी ने बताया कि बीते बुधवार सुबह तक 10 लाख में से 30 फीसदी लोगों को निकाला जा चुका है। अभी भी लोगों को वहां से निकालने का काम जारी है। चक्रवाती तूफान दाना को देखते हुए एनडीआरएफ से लेकर तमाम आपात स्थिति में बचाव कार्य करने वाली एजेंसियां भी अलर्ट पर हैं।
ये भी पढ़ेंः Cyclone Dana: ओडिशा तट की ओर बढ़ रहा चक्रवाती तूफान ‘दाना’, NDRF की टीमें अलर्ट पर