अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ धमकियों को लेकर कनाडा की उपप्रधानमंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड (Chrystia Freeland) और प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) के बीच मतभेद हो गया है। इसके बाद फ्रीलैंड ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। वह उपप्रधानमंत्री के साथ-साथ वित्त मंत्री भी थीं, और दोनों पदों से उन्होंने इस्तीफा दिया। फ्रीलैंड के इस कदम से पहली बार ट्रूडो के मंत्रिमंडल में खुली असहमति सामने आई है। इस राजनीतिक हलचल ने प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की कुर्सी पर संकट के बादल ला दिए हैं।
लेब्लांक बने नए वित्त मंत्री
क्रिस्टिया फ्रीलैंड के अचानक इस्तीफे के बाद, कनाडा के नए वित्त मंत्री के रूप में डोमिनिक लेब्लांक ने शपथ ली। लेब्लांक, प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के करीबी सहयोगी हैं और इससे पहले उनके मंत्रिमंडल में सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री के रूप में काम कर चुके हैं। यह बदलाव ऐसे समय में हुआ है जब कनाडा $62 बिलियन के घाटे का सामना कर रहा है, जिसकी वजह “अप्रत्याशित खर्चे” बताए जा रहे हैं।
फ्रीलैंड ने क्या कहा?
See my letter to the Prime Minister below // Veuillez trouver ma lettre au Premier ministre ci-dessous pic.twitter.com/NMMMcXUh7A
— Chrystia Freeland (@cafreeland) December 16, 2024
फ्रीलैंड ने अपने इस्तीफ़े में कहा कि ट्रम्प की कनाडा से आयात पर 25 प्रतिशत टैरिफ की योजना हमारे देश के लिए एक बड़ी चुनौती है। उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री ट्रूडो उन्हें किसी दूसरी जिम्मेदारी में भेजना चाहते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया। फ्रीलैंड ने कहा, “मैंने सोचा कि ईमानदारी और सही रास्ता यही है कि मैं कैबिनेट से इस्तीफा दे दूं।”
ट्रूडो को लगा एक और झटका
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो अभी क्रिस्टिया फ्रीलैंड के इस्तीफे के शॉक से उबर भी नहीं पाए थे कि खालिस्तान समर्थक और न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (NDP) के नेता जगमीत सिंह ने उन्हें एक और बड़ा झटका दे दिया है। इसके साथ ही 23 सांसदों ने ट्रूडो से इस्तीफा देने की मांग करते हुए एक पत्र भी लिखा है। जगमीत सिंह ने कहा कि क्रिस्टिया फ्रीलैंड के वित्त मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद अब प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को भी इस्तीफा दे देना चाहिए।
क्या ट्रुडो देंगे इस्तीफ़ा?
कनाडा की मीडिया रिपोर्ट्स में प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे की खबरें आ रही हैं। सीटीवी न्यूज के मुताबिक, ट्रूडो ने अपने कैबिनेट को बता दिया है कि वह इस्तीफे पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि वह संसद को संबोधित करने की भी योजना बना रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, ट्रूडो ने कहा, ‘पिछले कुछ हफ़्तों से हम सभी इस बात को लेकर असमंजस में हैं कि कनाडा को आगे बढ़ाने का सबसे अच्छा रास्ता क्या है।’
यह भी पढ़े: