कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं। अखबार द ग्लोब एंड मेल की रिपोर्ट के मुताबिक जस्टिन ट्रूडो आज यानी सोमवार को इस्तीफा दे सकते हैं। बता दें कि जस्टिन ट्रूडो कुछ समय से भारत विरोधी बयान दे रहे थे। हालांकि उनके इस्तीफा देने के पीछे लिबरल पार्टी के अंदर बढ़ती कलह और सदस्यों की तरफ से उन पर बनाया जा रहा दबाव है।
जस्टिन ट्रूडो की पार्टी बना रही है इस्तीफा देने का दबाव?
जस्टिन ट्रूडो को लेकर कहा जा रहा है कि उनके अपने पार्टी के लोग उनसे खुश नहीं है। द ग्लोब एंड मेल के मुताबिक लिबरल पार्टी के भीतर असंतोष और अंदरूनी कलह बढ़ती जा रही है। इस मामले में लिबरल पार्टी के अंदरूनी मामलों की जानकार ने तीन प्रमुख सूत्रों का हवाला देते हुए बताया गया है कि ट्रूडो इस्तीफे की घोषणा कर सकते हैं। जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे के बाद बुधवार यानी 8 जनवरी को राष्ट्रीय लिबरल पार्टी के संसदीय दल की बैठक होने वाली है।
ट्रूडो कब बन थे प्रधानमंत्री
बता दें कि जस्टिन ट्रूडो 2015 में पहली बार चुनाव जीतकर कनाडा की सत्ता पर काबिज हुए थे। इसके बाद 2019 और 2021 में भी उन्होंने लिबरल पार्टी को जीत दिलाई थी। हालांकि मौजूदा स्थिति में जनमत सर्वेक्षणों के मुताबिक ट्रूडो अपने मुख्य प्रतिद्वंदी कंजर्वेटिव पार्टी के नेता पियरे पॉइलीवर से 20 पॉइंट पीछे चल रहे हैं।
जस्टिन ट्रूडो इस कारण दे रहे हैं इस्तीफा
सूत्रों के मुताबिक लिबरल पार्टी के सदस्यों का मानना है कि जस्टिन ट्रूडो के नेतृत्व में अब पार्टी को अगले चुनाव में जीत मिलना मुश्किल है। क्योंकि उनके अपने पार्टी के अंदर उनके खिलाफ नाराजगी बढ़ रही है। इतना ही नहीं इस नाराजगी का परिणाम यह है कि सांसदों ने खुलकर उनके विरोध में आना शुरू कर दिया है। गौरतलब है कि कुछ समय पहले उन्हें हटाने के लिए सिग्नेचर कैंपेन भी चलाया गया था।
कौन होगा अगला कनाडाई पीएम?
बता दें कि जस्टिन ट्रूडो इस्तीफा देते हैं, तो लिबरल पार्टी को नए नेता की तलाश करनी होगी। वो भी नेता ऐसा होना चाहिए, जो दोबारा पार्टी को संगठित करके देश और दुनिया का विश्वास जीत सके। कनाडा की राजनीति में जस्टिन ट्रूडो का इस्तीफा नया मोड़ ला सकता है।
भारत-कनाडा रिश्ता
जस्टिन ट्रूडो के कारण भारत-कनाडा रिश्ता भी काफी कमजोर पड़ा है। अब देखना ये होगा कि अगर ट्रूडो इस्तीफा देते हैं, तो अगला पीएम कौन होगा? इतना ही नहीं अगले पीएम के साथ भारत और कनाडा का रिश्ता कैसा रहेगा।
ये भी पढ़ें:ठण्ड की मार से ठिठुर गया अमेरिका, बर्फीले तूफ़ान में मचाया कहर, -18 पहुंचा तापमान