Arsh Dalla

कनाडाई पुलिस ने खालिस्तानी आतंकवादी अर्श डल्ला को किया गिरफ्तार, निज्जर का माना जाता है करीबी

कनाडाई पुलिस ने खालिस्तानी आतंकवादी अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डल्ला (arsh dalla) को गिरफ्तार कर लिया है। भारत के सबसे वांछित अपराधियों में से एक अर्श डल्ला को कनाडा की पुलिस ने एक गोलीबारी से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया है। बता दें कि अर्श खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर ( hardeep singh nijjar) का करीबी माना जाता था।

भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने की अर्श की गिरफ्तारी की पुष्टि

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने पुष्टि की है कि उन्हें डल्ला की गिरफ्तारी की सूचना मिली है। अर्श की गिरफ्तारी 27 या 28 अक्टूबर को मिल्टन शहर में एक गोलीबारी में संदिग्ध संलिप्तता के बाद हुई।

अर्श भारत में विभिन्न आपराधिक गतिविधियों के लिए वांछित है

भारतीय खुफिया एजेंसियों के अनुसार, अर्श डल्ला भारत में विभिन्न आपराधिक गतिविधियों के लिए वांछित है। वह अपनी पत्नी के साथ कनाडा में रह रहा है। कनाडाई कानून प्रवर्तन एजेंसियां विशेष रूप से हैलटन रीजनल पुलिस सर्विस (HRPS) हाल ही में हुई इ, गोलीबारी की जांच कर रही है। इस घटना में अर्श की संलिप्तता पाए जाने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया है।

Arsh Dalla

डल्ला ‘खालिस्तानी टाइगर फोर्स’ का कार्यकारी प्रमुख था

वहीं, भारतीय अधिकारी घटनाक्रम पर कड़ी नजर रख रहे हैं। आगे की जानकारी के लिए कनाडाई अधिकारियों के साथ समन्वय कर रहे हैं। बता दें कि डल्ला ‘खालिस्तानी टाइगर फोर्स’ का कार्यकारी प्रमुख था और मारे गए आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर का उत्तराधिकारी माना जा रहा था।

डल्ला ने ली थी कांग्रेस नेता की हत्या की जिम्मेदारी 

इस साल सितंबर में डल्ला ने कांग्रेस नेता बलजिंदर सिंह बल्ली की हत्या की जिम्मेदारी ली थी। जिन्हें पंजाब के मोगा जिले में उनके आवास पर गोली मार दी गई थी। अपनी पोस्ट में डल्ला ने दावा किया कि बलजिंदर सिंह बल्ली ने उसका भविष्य बर्बाद कर दिया था और उसे अपराधियों की दुनिया में धकेल दिया था। उसने यह भी कहा कि कांग्रेस नेता ने उसकी मां को पुलिस हिरासत में भिजवाया था।

NIA की आतंकवादियों की सूची में वांछित अर्श डल्ला

बता दें कि अर्श डल्ला राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की आतंकवादियों की सूची में वांछित है। उस पर कथित तौर पर पिछले तीन से चार वर्षों से कनाडा से पंजाब में आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने का आरोप है। मोगा का निवासी डल्ला पंजाब में कई हत्याओं में भी आरोपी है।

harseep singh nijjar

पंजाब पुलिस ने पहले ही डल्ला के करीबी सहयोगियों को गिरफ्तार कर उसके समर्थन वाले कई मॉड्यूल को ध्वस्त कर दिया था। पुलिस को उनके पास से आईईडी, हैंड ग्रेनेड और अन्य हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए थे।

ब्रैम्पटन के हिंदू सभा मंदिर पर हुआ हमला

कनाडा पुलिस ने डल्ला की गिरफ्तारी ऐसे समय में कि है जब कनाडा में एक हिंदू मंदिर पर खालिस्तानी आतंकवादियों ने हमला किया है। 3 नवंबर को ब्रैम्पटन के हिंदू सभा मंदिर पर हुए हमले की भारत ने निंदा की थी। साथ ही उम्मीद जताई थी कि हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Brampton hindu shaba mandir khalistanis attack

भारत और कनाडा के बीच जारी है तनाव

भारत और कनाडा के बीच पीछले साल से ही तनाव जारी है। दरअसल, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने खालिस्तानी चरमपंथी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों की संभावित संलिप्तता का आरोप लगाया, जिसे भारत सरकार ने पूरी तरह से खारिज कर दिया था।

ये भी पढ़ेंः

कनाडा में मंदिर हमले का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, पन्नू का करीबी निकला

ट्रूडो ने स्वीकारा कनाडा में मौजूद हैं खालिस्तानी, कहा- ‘सभी हिंदू मोदी समर्थक नहीं हैं’