loader

Rajasthan Politics: चुनाव खत्म होते ही रविन्द्र भाटी के खिलाफ केस दर्ज, पुलिस ने 900 अन्य को भी बनाया आरोपी, जानें मामला

Rajasthan Politics

Rajasthan Politics: राजस्थान की बाड़मेर सीट से निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी और दर्जनों समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बालोतरा पुलिस ने रविंद्र सिंह भाटी के खिलाफ धारा 144 के उल्लंघन, हाईवे जाम, राजकार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है।

रविंद्र सिंह भाटी पर केस दर्ज

थानाधिकारी अमराराम खोखर ने रविंद्र भाटी (Rajasthan Politics) सहित 23 नामजद और 900 अज्ञात समर्थकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। बालोतरा एसपी कार्यालय के बाहर 27 अप्रैल को बाड़मेर लोकसभा से निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी ने प्रदर्शन किया था। इस दौरान NH-12 जाम हो गया था।

यह भी पढ़े: योग गुरु बाबा रामदेव को उत्तराखंड सरकार से बड़ा झटका, पतंजलि के 14 प्रोडक्ट्स पर लगाया बैन

आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

जहां कुछ देर बाद पुलिस के समझने पर रविंद्र भाटी (Rajasthan Politics) समर्थक लेकर हाईवे से हटकर किनारे की साइड आ गए थे। रविंद्र सिंह भाटी प्रदर्शन कर रहे थे। क्योंकि मतदान दिवस के दिन समर्थकों और एजेंटो के साथ मारपीट हुई थी। इस मामले में रविंद्र भाटी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।

पचपदरा पुलिस थाने में मामला दर्ज

उनकी साथ ही पुलिस से मांग थी, कि पुलिस ने उनके जो वाहन जब्त किए हैं। उन्हें छोड़ा जाए। शनिवार को हुई घटना को लेकर पचपदरा पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही केस की जांच सीआईडी और सीबी को सौंप दी गई है। क्योंकि रविंद्र सिंह भाटी शिव विधान सभा से विधायक है।

यह भी पढ़े: उत्तराखंड के जंगलों की आग का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, अब स्कूल-कालेजों को भी खतरा

एसपी ऑफिस का घेराव किया

रविंद्र सिंह भाटी ने प्रदर्शन के दौरान आरोप लगाया कि 100 बूथों पर फर्जी वोटिंग हुई, जिसमें प्रशासन की मिली भगत रही, इस दौरान मतदान को प्रभावित किया गया था। जिसको लेकर एसपी ऑफिस का घेराव किया था। रविंद्र सिंह भाटी का धरना करीब चार घंटे और एसपी से दूसरे दौर की वार्ता के बाद खत्म हुआ।

[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]