CBSE बोर्ड परीक्षा आज से शुरू, जानें जरूरी गाइडलाइंस

CBSE बोर्ड परीक्षा 2025: आज से शुरू, 42 लाख से अधिक छात्र होंगे शामिल

CBSE Board Exam 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आज से शुरू हो रही हैं। इस वर्ष 42 लाख से अधिक छात्र इन परीक्षाओं में शामिल हो रहे हैं, जो कि पिछले वर्ष की तुलना में करीब 3.14 लाख अधिक हैं। परीक्षाएं देशभर के 7,842 केंद्रों पर आयोजित की जा रही हैं। 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 4 अप्रैल तक और 10वीं की 15 फरवरी से 18 मार्च तक चलेंगी।

पहले दिन किन विषयों की परीक्षा?

  • कक्षा 10: अंग्रेजी (संचार) और अंग्रेजी (भाषा एवं साहित्य)
  • कक्षा 12: उद्यमिता (Entrepreneurship)

परीक्षा केंद्रों में प्रवेश के नियम

CBSE ने छात्रों के लिए कड़े दिशानिर्देश जारी किए हैं, जिसमें ड्रेस कोड और परीक्षा हॉल में क्या ले जा सकते हैं, क्या नहीं, इसके बारे में विस्तार से बताया गया है।

  • सुबह 10 बजे के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा।
  • परीक्षा समाप्त होने से पहले (1:30 बजे) बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी।
  • स्कूल के नियमित छात्रों को एडमिट कार्ड के साथ स्कूल का आईडी कार्ड लाना अनिवार्य होगा।
  • निजी छात्रों को एडमिट कार्ड और सरकार द्वारा जारी फोटो आईडी लानी होगी।
  • स्कूल यूनिफॉर्म अनिवार्य होगी (निजी छात्र हल्के कपड़े पहन सकते हैं)।

परीक्षा केंद्रों में इन चीजों पर पाबंदी

परीक्षा हॉल में छात्र निम्नलिखित वस्तुएं नहीं ले जा सकेंगे:

  • मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस, ईयरफोन, माइक्रोफोन
  • स्मार्टवॉच, गॉगल्स, हैंडबैग, पाउच और वॉलेट

मेट्रो स्टेशनों पर परीक्षार्थियों को मिलेगी प्राथमिकता

दिल्ली मेट्रो ने CBSE छात्रों के लिए विशेष सुविधा की घोषणा की है। बता दें कि छात्रों को बोर्ड परीक्षा का प्रवेश पत्र दिखाने पर क्यूआर कोड आधारित टिकट आसानी से मिल जाएगी। वहीं सुरक्षा जांच में भी विधयार्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी, ताकि छात्रों को परीक्षा केंद्र पहुंचने में देर न हो।

यह भी पढ़ें: रैपुरा: UP का एक ऐसा गांव जो कभी हुआ करता था डकैतों का गढ़, अब है IAS-IPS का हब