CCTV IN SCHOOL BUS

CCTV IN SCHOOL BUS: योगी सरकार का बड़ा फैसला, स्कूल वैन में CCTV लगाना किया अनिवार्य

CCTV IN SCHOOL BUS: उत्तर प्रदेश में मंगलवार को नए साल पर योगी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए स्कूल वैन में CCTV कैमरा लगाना (CCTV IN SCHOOL BUS) अनिवार्य कर दिया है। बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए योगी सरकार के इस फैसले की पूरे प्रदेश में तारीफ़ हो रही है। इससे अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी सन्देश जाएगा। और भविष्य में दूसरे राज्यों में भी यह फैसला लिया जा सकता है। बता दें यूपी परिवहन के प्रमुख सचिव वेंकटेश्वरलू ने अहम आदेश जारी किया है। स्कूल वैन और बसों में अनिवार्य सीसीटीवी कैमरों का प्रावधान होगा।

CCTV IN SCHOOL BUS

स्कूल वैन में CCTV लगाना किया अनिवार्य:

बच्चों की सुरक्षा को लेकर यूपी सरकार यह निर्णय बहुत ही सरहानीय माना जा रहा है। देश-प्रदेश में कई बार बच्चों के साथ हो रही घटनाओं पर विचार करते हुए यूपी में यह बड़ा फैसला लिया गया है। बता दें यूपी परिवहन विभाग की तरफ से जारी इस आदेश के अनुसार सीसीटीवी लगवाने के लिए 3 माह का समय दिया गया है। इसके बाद अगर कोई स्कूल वाहन बिना सीसीटीवी कैमरों के नज़र आई तो उसके नियम के तहत कार्रवाई की जा सकती है।

CCTV IN SCHOOL BUS

बच्चों की सुरक्षा बढ़ेगी:

योगी सरकार के इस बड़े फैसले से बच्चों की सुरक्षा बढ़ेगी। बच्चों के साथ होने वाली अप्रिय घटना पर भी अंकुश लगेगी। प्राइवेट स्कूल वैन में भी ये सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। कई बार ऐसी घटना आती है कि घर से स्कूल के बीच बच्चों के साथ अप्रिय घटना घटित हो जाती है। लेकिन अब ऐसी घटनाओं पर कुछ लगाम लगेगी। बता दें सरकार के द्वारा इसके लिए स्कूलों को तीन महीने का समय भी दिया गया है। स्कूलों से अंदर सीसीटीवी कैमरे लगाने का आग्रह किया है।

ये भी पढ़ें: कोहरे की चादर से लिपटा उत्तर भारत, कई राज्यों में बारिश से बढ़ेगी ठिठुरन

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।